DISH TV DTH: डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सर्विस प्रोवाइडर कंपनी डिश टीवी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए शानदार ऑफर पेश किया है। ग्राहक 219 रुपए खर्च कर 250 चैनल का मजा ले सकते हैं। डिश टीवी देश की टॉप डायरेक्ट टू होम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है। हालांकि टाटा स्काई से प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनी को बीते कुछ समय में नुकसान हुआ है। कंपनी के डीटीएच कनेक्शन और सब्सक्राइबर्स में कमी देखी गई है। कंपनी इसी के मद्देनजर तरह-तरह के ऑफर्स पेश करती रही है। हाल ही में कंपनी ने हाइब्रिड सेटअप बॉक्स को लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी के ताजा ऑफर ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
क्या है ऑफर: कंपनी प्रतिमाह 219 रुपए के खर्च पर ग्राहकों को 250 चैनलों का सब्सक्रिप्शन दे रही है। हालांकि ग्राहकों को 24 महीने का पैकेज लेना होगा यानि कि कुल 5,256 रुपए देने होंगे। जिसका मतलब है कि इस फैमिली एंटरटेनमेंट एसडी प्लान के लिए ग्राहकों को प्रतिमाह 219 रुपए देने होंगे। वहीं बात करें फैमिली एंटरटेनमेंट एचडी प्लान की तो इसके लिए ग्राहकों को कुल 71,76 (299 रुपए प्रति माह) चुकाने होंगे। इसमें भी ग्राहकों को 250 चैनलों का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी 10,776 रुपए की कीमत वाला फैमिली इंग्लिश एसडी पैक भी दे रही है। इसके लिए ग्राहकों को प्रतिमाह 325 रुपए देने होंगे। वहीं खेल के दीवानों का भी कंपनी ने खासा ख्याल रखा है। कंपनी ने 8,376 रुपए का फैमिली क्रिकेट पैक भी पेश किया है। इसमें ग्राहकों को 349 रुपए प्रति माह भरने होंगे। बात करें चैनलों की तो इसमें भी ग्राहकों को 250 चैनलों का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ये सभी प्लान 2 साल की वैधता के साथ उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि तकनीक में बदलाव के साथ ही डीटीएच और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री में भी तेजी से बदलाव आ रहे हैं। डीटीएच ऑपरेटर फिलहाल अपने सब्सक्राईबर्स को ओटीटी एप्लीकेशन की सुविधा दे रहे हैं। ओटीटी एप्स की मदद से ओटीटी कंटेंट अब टीवी स्क्रीन पर उपलब्ध हो पा रहा है। हालांकि अब इससे आगे की भी एक तकनीक आ गई है और वो है ‘हाइब्रिड सेट-टॉप बॉक्स’। बता दें कि डिश टीवी, अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर जल्द ही ‘हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स’ लॉन्च किया है। डिश टीवी से पहले भारत में एयरटेल डिजिटल टीवी ने यह तकनीक पेश की थी।

