देश की राजधानी दिल्ली में करोड़ों लोग रहते हैं। दिल्ली-एनसीआर में हर दिन 55 लाख से अधिक लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो को एनसीआर की लाइफलाइन भी कहा जाता है। दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो भी वायरल होते हैं जिसमें लोग सफर के दौरान रील्स बनाते हैं। इसके लिए मेट्रो प्रशासन की आलोचना भी होती रहती है।
कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें लोग दिल्ली मेट्रो में बिना टिकट के ट्रैवल करते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि मेट्रो में लोग सफर के दौरान फर्श पर बैठे होते हैं। अब आपको बता दें कि बिना टिकट यात्रा और फर्श पर बैठने को लेकर भी मेट्रो ने नियम बना रखा है और उसमें जुर्माना भी लगाया जाता है।
बिना टिकट करते हैं यात्रा तो सजा के लिए रहें तैयार
यदि कोई व्यक्ति दिल्ली मेट्रो में बिना टिकट के सफर करता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है। दिल्ली मेट्रो के नियमों की धारा 69 के तहत बिना टिकट यात्री पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
PM Internship Scheme: पढ़ाई के बाद चाहिए इंटर्नशिप? हर महीने मिलेंगे 5000, सरकार ने शुरू की योजना
फर्श पर बैठने को लेकर भी रहें सावधान
सिर्फ बिना टिकट को लेकर ही नहीं बल्कि मेट्रो के अंदर बैठने को लेकर भी रूल बनाए गए हैं। दिल्ली मेट्रो के अंदर साफ सफाई की जिम्मेदारी यात्रियों की है। यदि कोई व्यक्ति दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान फर्श पर बैठता है और गंदगी करता है, तो उस पर धारा 59 के तहत कार्रवाई होती है। दिल्ली मेट्रो की धारा 59 के तहत संबंधित व्यक्ति पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
महिला कोच में पुरुष न करें सफर
वही दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो की पहली कोच महिलाओं के लिए रिजर्व रखी है। ऐसे में यदि कोई पुरुष महिला कोच में सफर करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाती है। दिल्ली मेट्रो रेलवे अधिनियम 2002 की धारा 64 (1) के तहत संबंधित व्यक्ति पर 250 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
बता दें कि 2 महीने पहले ही 21 अगस्त को दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड 77 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया था। यह अब तक का रिकॉर्ड है। आमतौर पर दिल्ली मेट्रो में रोजाना 55 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं।
