दिल्ली में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 20 अक्टूबर को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं में बदलाव किया है। रविवार को दिल्ली मेट्रो के सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 3:15 बजे से ही ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। रविवार को दिल्ली मेट्रो की ये सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रे लाइन पर उपलब्ध नहीं होगी। इसके अलावा सभी लाइनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।
15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के नए शेड्यूल के अनुसार 20 अक्टूबर को सुबह 3:15 से 4:00 बजे के बीच हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। इसके बाद 6:00 बजे तक हर 20 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेगी। सुबह 6 बजे के बाद फिर से पुराना मेट्रो शेड्यूल शुरू हो जाएगा। टाइमिंग में बदलाव केवल 20 अक्टूबर के लिए किया गया है। मेट्रो ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि हाफ मैराथन में बड़ी संख्या में लोग पहुंच सके और उसमें हिस्सा ले सके।
वहीं अच्छी खबर यह है कि मैराथन में भाग लेने वालों को मुफ्त टिकट दिया जाएगा। इसके लिए मेट्रो स्टेशनों पर वॉलिंटियर्स को तैनात किया जाएगा। किसी को कोई परेशानी ना हो इसलिए सभी वॉलिंटियर्स प्रतिभागियों की मदद करेंगे। मैराथन में भाग लेने वालों को मुफ्त क्यूआर कोड वाला टिकट दिया जाएगा।
Indian Railway Train Ticket Discount: मरीजों को ट्रेन में यात्रा के लिए खास रियायत देता है रेलवे, जानिए किस कैटेगरी को मिलती है कितनी छूट
जानकारी के अनुसार सभी प्रतिभागियों को क्यूआर कोड वाले रिस्टबैंड दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को उसे पहनना होगा और अपने-अपने स्टेशनों पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद मेट्रो एंट्री गेट खुल जाएगा और प्रतिभागी मुफ्त में मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
दीपावली व छठ पूजा पर नई दिल्ली से बिहार जाने की प्लानिंग कर रह लोगों के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया है। बिहार के लिए इन दिवाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बिहार के विभिन्न जिलों के लिए किया जाएगा।