भारतीय बाजार में छोटी कार की काफी डिमांड रहती है। कार कंपनियां भी इस सेगमेंट पर खासा ध्यान देती हैं। अगर आप छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 32 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद Datsun redi-Go का (D Petrol) वेरिएंट खरीद सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 3,15,200 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

32 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपक पांच साल के लिए कुल 2,83,200 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 3,59,340 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 76,140 रुपये ब्याज होगा।

यानी इस कर्ज को उतारने के लिए आपको पांच साल तक हर महीने 5,989 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 7 साल के लिए भी कार लोन फाइनेंस करवा सकते हैं।

इस दौरान आपको कुल 3,92,448 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,09,248 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 4,672 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस कार की खासियतों की बात करें तो यह आपको इसमें पेट्रोल इंजन 799 सीसी का मिलेगा जो कि 5600rpm पर 53.64bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में आपको 21 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। हालांकि वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर रेडी-गो का माइलेज 20.71 से 22.0 किमी प्रति लीटर है। इस कार की लंबाई 3435एमएम, चौड़ाई 1574एमएम और व्हीलबेस 2348एमएम है।