साइब ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बिना कई काम लगभग अधूरे छूट जाते हैं। सोशल मीडिया हो या फिर मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन, इंटरनेट पर कुछ सर्च करना हो ये सब हमारी दिनचर्या में शामिल। इंटरनेट पर हमारी इतनी निर्भरता का फायदा उठाकर साइबर ठग कई लोगों को चूना लगा जाते हैं।
इसी कड़ी में अब इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने यूजर्स को एक नए तरीके के ईमेल एक्सटॉर्शन फ्रॉड से सावाधान रहने को कहा है। लेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाले CERT-In के मुताबिक साइबर ठग यूजर्स के वैबकैम का इस्तेमाल कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग का दावा कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
ठग यूजर्स को ई-मेल भेजकर धमकियां दे रहे हैं। ई-मेल में यूजर्स से कहा जा रहा है कि उनकी पर्सनल जानकारी मसलन आईडी पासवर्ड आदि को हैंक कर लिया गया है ऐसे में बचना है तो कुछ रकम भेज दें। ठग यूजर्स से बिटकॉइन या फिर ऐसे पेमेंट मोड का इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं जिनके जरिए उन तक न पहुंचा जा सके।
दरअसल हैकर्स यूजर्स के सामने उन वेबसाइट्स का जिक्र करते हैं जिनपर उन्होंने असल में विजिट किया होता है। यही नहीं साइबर ठग मेसेंजर कॉन्टैक्ट, फेसबुक अकाउंट और ईमेल अकाउंट की जानकारियों को सॉफ्टवेयर के जरिए हैक होने का दावा करते हैं। ऐसे में यूजर्स को लगता है कि उनकी जानकारियां लीक हो गई हैं। ठग यूजर्स को 24 घंटे में पैसे न मिलने पर डीटेल को लीक करने की धमकी दे रहे हैं।