क्रेडिट कार्ड की मदद से एक तय सीमा तक आप चीजें उधार ले सकते हैं। लोगों को लगता है कि तय सीमा के बाद आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग नहीं कर सकते हैं, लेकिन असल में आप तय सीमा से भी अधिक की भी शॉपिंग कर सकते हैं। दरअसल क्रेडिट कार्ड के साथ ओवर लिमिट की सुविधा भी मिलती है, जिसके तहत आप अपने क्रेडिट कार्ड से ज्यादा ओवर लिमिट की सीमा तक खरीददारी कर सकते हैं।
बता दें कि आमतौर पर सभी क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ओवर लिमिट की सुविधा मिलती है। हालांकि क्रेडिट कार्ड लेते समय व्यक्ति को इस सुविधा का चुनाव करना होता है। इसके लिए कुछ टर्म और कंडीशन भी होते हैं।
क्रेडिट कार्ड की ओवर लिमिट कार्ड होल्डर की खर्च करने की क्षमता के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। मान लीजिए कि यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपए है। ऐसे में आपके कार्ड की ओवर लिमिट 10 हजार रुपए या फिर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 10% के बराबर हो सकती है।
ओवर लिमिट पर बैंकों द्वारा अतिरिक्त चार्ज वसूला जाता है। आमतौर पर यह 300 से 500 रुपए या फिर ओवर लिमिट पेमेंट का 3 प्रतिशत, जो भी ज्यादा होता है। एसबीआई और एचडीएफसी बैंक द्वारा ओवर लिमिट पर न्यूनतम 500 रुपए या फिर ओवर लिमिट पेमेंट का 2.5 प्रतिशत चार्ज वसूला जाता है।
इसी तरह सिटीबैंक, आईसीआईसीआई बैंक में भी यह आंकड़ा 2.5 प्रतिशत है। हालांकि आईसीआईसीआई में न्यूनतम सीमा 300 रुपए रखी गई है। एक्सिस बैंक में यह आंकड़ा 3 प्रतिशत है।
कुछ बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड की तय सीमा खत्म हो जाने के बाद अलर्ट भेजा जाता है। इसके साथ ही बैंकों द्वारा ओवर लिमिट के चार्जेज की भी जानकारी दी जाती है। वहीं कुछ बैंकों द्वारा अलर्ट की सुविधा नहीं दी जाती है।
आर्थिक जानकारों के अनुसार, क्रेडिट कार्ड पर ओवर लिमिट की सुविधा लेने से आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।