Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत जनधन खाताधारकों के अकाउंट में अगलते तीन महीने तक पैसे ट्रांसफर किए जा रहे है। अबतक करोड़ों लोगों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं जिसके बाद बैंकों में खाताधारकों की भीड़ देखने को मिल रही है। दरअसल लोगों के बीच अफवाह फैल गई है कि इन पैसों को नहीं निकाला गया तो सरकार पैसा वापस ले लेगी। खाताधारकों का कहना है कि सुनने में आ रहा है अगर ये रुपए अभी नहीं निकलवाए तो वापस काट लिए जाएंगे, इसलिए अपने रुपए निकलवाने बैंक में पहुंच रहे हैं।

इन्हीं अफवाह को दूर करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को सूचित किया है कि उनके खातों से पैसा किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा ऐसे में वह कभी भी सरकार की तरफ से भेजे रहे पैसों की निकासी कर सकते हैं। खाताधारक अपनी जरुरत के हिसाब से यह पैसा निकाल सकते हैं। बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की है।

बता दें कि कई बैंकों में लोगों की भीड़ तो दिखी ही साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। अबतक 20 करोड़ से ज्यादा महिला खाताधारकों के खाते में 500 रुपये जमा कर दिए गए हैं। वहीं गरीब बुजुर्गों, गरीब विधवाओं और गरीब दिव्यांगों के खाते में तीन माह के लिए सहयोग राशि भेजी जा रही है।

मार्च के आखिरी सप्ताह में ही सरकार ने Corona से निपटने के लिए हुए लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। इसके तहत महिलाओं के जन धन योजना के तहत खुले 20.4 करोड़ खाताधारकों को यह मदद दी जा रही है।