E-commerce website Amazon, Flipkart allowed to deliver non-essential items: कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल को खत्म हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया। इसके साथ ही केंद्र ने यह भी कहा कि कुछ मामलों में ढील दी जाएगी जिससे आम जनता और अर्थव्यवस्था को बेहतर किया जा सके।

इस कड़ी में अब सरकार ने अब ई-कॉमर्स वेबसाइटों को 20 अप्रैल से गैर-आवश्यक वस्तुओं को बेचने और डिलीवर करने की अनुमति दी है। अभी के लिए, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट केवल आवश्यक किराना और मेडिकल उत्पादों की बिक्री कर रही हैं। लेकिन अब सभी कंपनिया 20 अप्रैल से सभी गैर-आवश्यक चीजों के ऑर्डर स्वीकार करेंगी।

सरकार ने एक बयान में कहा ‘डिजिटल इकॉनमी सर्विस सेक्टर और राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है। ई-कॉमर्स संचालन, आईटी और आईटी-इनेबल सर्विस के संचालन, सरकारी गतिविधियों के लिए डेटा और कॉल सेंटर, और ऑनलाइन टीचिंग और डिस्टेंस लर्निंग सभी को मंजूरी दी जाती है। कोविड-19 हॉटस्पॉट के तहत नहीं आने वाले उपभोक्ताओं को ये सहुलियत मिलेगी।’

इस बारे में स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी क्रेता-विक्रेताओं की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने परिचालन को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘इस दौरान गर्मियों के कपड़ों, रसोई के सामान, छोटे उपकरणों मसलन हैडसेट, स्कूल के काम के लिए टैबलेट, होम प्रिंटर, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की किताबों आदि की काफी मांग रहेगी। करीब 50 प्रतिशत विक्रेता परिचालन शुरू करने की स्थिति में होंगे।’

वहीं अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने और आर्थिक गतिविधियों में भागीदारी की तैयारी कर रही है। बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों को आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना के कुल 13 हजार 387 मामले सामने आए हैं, जबकि 437 लोगों की मौत हो चुकी है