कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है। अबतक देश में कोरोना के 9 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक प्रमाणिक इलाज नहीं है। बीमारी बेहद ही गंभीर है जिसने लगभग विश्व के छोटे से लेकर बड़े देश को प्रभावित किया है। कोरोना महामारी कब खत्म इसका भी कोई सटीक अनुमान नहीं है। बीमारी के चपेट में आने पर अस्पताल में भर्ती होने पर मरीजों को भारी-भरकम बिल इलाज के नाम पर पकड़ाए जा रहे हैं।

प्राइवेट अस्पताल सुविधाएं तो देते हैं लेकिन बदले में मोटी फीस वसूल लेते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदकार अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें कम प्रीमियम में ज्यादा कवर मिलता है।

टर्म इंश्योरेंस आपकी गैर-मौजूदगी में आपके परिवार की वित्तीय जरूरतों को कवर करने के लिए होता है। टर्म इंश्योरेंस प्लान महंगाई को महत्व देते हुए चुनना चाहिए। आपका ऐसा न करना परिवार को भविष्य में आर्थिक तौर पर मुश्किल में डाल सकता है। क्लेम सैटलमेंट रेशियो देखने के बाद ही पॉलिसी चुनें।

अक्सर देखने को मिलता है कि लोग ऐसी कंपनी को चुन लेते हैं जिसका क्लेम सैटलमेंट रेशियो बेकार होता है। ऐसे में वह कंपनी चुनें, जिसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो सबसे अच्छा हो। पॉलिसी लेते वक्त आप जरूरत होने पर राइडर ले सकते हैं। यानी कि आप राइडर के तौर पर गंभीर बीमारियों के रिस्क को कवर करने के लिए अतिरिक्त राइडर जोड़ सकते हैं।