दुनिया के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कहीं पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया है तो कहीं यह 40 से 45 डिग्री के बीच है। भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर है। ऐसे में एयर कंडीशनर के जरिए गर्मी से राहत पाई जा रही है।
एयर कंडीशनर को इस्तेमाल करते वक्त ग्राहकों को कई बातों पर ध्यान देना चाहिए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण इसकी साफ-सफाई है। आप अपने एसी को अंदर से जितना साफ रखने की कोशिश करेंगे यह उतनी ही बेहतर हवा देगा।
भारत ही नहीं कनाडा में भी भीषण गर्मी, 50 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
घर पर इस तरह साफ करें अपना एयर कंडीशनर
– सबसे पहले एसी को स्विच ऑफ करें यानी की प्लग को पॉवर सप्लाई से हटाएं
– अब एसी के फ्रंट में मौजूद पैनल को ओपन कर दें
– सामने दिख रहे फिल्टर को निकालें
– एक टूथब्रश के जरिए हल्के हाथ से एवोपरेटर कॉयल पर की गंदगी को हटाएं
– इतना करने के बाद एक साफ कपड़ा लेकर एसी में दिख रही बाकी गंदगी को भी हटाएं
– अब बाथरूमें के नल के नीचे फिल्टर को रखकर पानी से साफ करें
– फिल्टर सूख जाएं तो इन्हें वापस वहीं फिट कर दें
– अब फाइनल स्टेप में आपको पैनल को बंद करना होगा और एसी ऑन कर देना होगा।
इसके अलावा आप आउटडोर यूनिट को भी खुद ही साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले प्लग को पॉवर सप्लाई से हटा दें और फिर एक से तीन बाल्टी पानी लेकर एक मग से इसके अंदर पानी फेंक फेंककर जमी धूल मिट्टी को बाहर निकालें। इससे आउटडोर यूनिट काफी हद तक साफ हो जाएगा।