LIC’s Child Money Back Plan: देशभर में 14 नवंबर के दिन को हर साल बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहते हैं बच्चे भविष्य की रीढ़ होते हैं। हम उन्हें जैसी शिक्षा-दीक्षा देंगे भविष्य में वह देश निर्माण के ही काम आएगी। महंगाई के इस जमाने में अभिभावकों के लिए जरूरी है कि वह अपने बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करें ताकि बड़े होने पर उनकी पढ़ाई के भारी-भरकम खर्च को उठाया जा सके।

इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की चाइल्ड मनी बैक पॉलिसी निवेश के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। इसमें पॉलिसीधारक को रोजाना 118 रुपए के निवेश पर 25 लाख रुपए मिलेंगे साथ ही 6 लाख रुपए पढ़ाई के लिए भी मिलेंगे। यही नहीं इस पॉलिसी को लेने के बाद पॉलिसीधारक को कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। हम आपको इस पॉलिसी से जुड़े फायदों के बारे में बता रहे हैं। साथ ही आप यह भी जान सकेंगे कि इस पॉलिसी से जुड़ी शर्तें क्या क्या हैं। आइए जानते हैं:-

पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र: 0
पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र: 12

टर्म: मैच्योरिटी के समय 25 वर्ष
प्रीमियम पेमेंट मोड: वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक

न्यूनतम सम एश्योर्ड: 1,00,000
अधिकतम सम एश्योर्ड: कोई सीमा नहीं (इनकम पर आधारित)

पॉलिसी के लाभ: कमेंसमेंट ऑफ रिस्क से पहले मृत्यु पर पॉलिसीधार को अतिरिक्त प्रीमियम और राइडर प्रीमियम को छोड़कर भुगतान की गई प्रीमियम की कुल राशि के बराबर राशि दी जाएगी। वहीं यदि पॉलिसी धारक की असामयिक मृत्यु होती है, तो देय राशि मृत्यु पर बीमित राशि और इसमें शामिल सभी बोनस का कुल होगा। इस पॉलिसी में 18वें, 20वें और 22वें साल पर हर बार 2 लाख का मनी बैक दिया जाता है जो कि कुल 6 लाख रुपए है। यह मनी बैक ऐसे समय पर दिया जाता है जब आपका बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करन के लिए कॉलेज का रुख करता है। ऐसे में शिक्षा के खर्च से निपटने के लिहाज से यह पॉलिसी एक बेहतरीन विकल्प है।

सम एश्योर्ड: 1000000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 प्रतिशत टैक्स के साथ:
वार्षिक: 44127 (42227 + 1900)
अर्धवार्षिक: 22306 (21345 + 961)
त्रैमासिक: 11273 (10788 + 485)
मासिक : 3758 (3596 + 162)
प्रतिदिन: 120 (नोट: एलआईसी प्रतिनदिन प्रीमियम अदा करने की सुविधा नहीं देता)

पहले साल के बाद प्रीमियम 2.25 प्रतिशत टैक्स के साथ:
वार्षिक: 43177 (42227 + 950)
अर्धवार्षिक: 21825 (21345 + 480)
त्रैमासिक: 11031 (10788 + 243)
मासिक: 3677 (3596 + 81)
प्रतिदिन: 118 (नोट: एलआईसी प्रतिनदिन प्रीमियम अदा करने की सुविधा नहीं देता)

मनी बैक:

18वें साल: 200000
20वें साल: 200000
22वें साल: 200000

बोनस: 1152000
एफ.ए.बी: 350000

25वें साल मैच्योरिटी पूरी होने पर कुल अनुमानित रिटर्न (40 % एसएस + बोनस + एफएबी): 1902000

कुल अनुमानित रिटर्न: 2502000