इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक फॉस्टैग के चलते अब आपको टोल टैक्स भरने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती है। FAStag के जरिए आपके खाते से पैसे कट जाते हैं और आपको रुकना भी नहीं पड़ता है। अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपको जांचना है कि आपके FASTag एकाउंट में कितना पैसे बचे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
दरअसल FASTag में शेष पैसों को जांचने का तरीका बेहद आसान है। दरअसल आप अपने रजिस्टडर्ड मोबाइल नंबर से + 91-8884333331 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेस जान सकते हैं। इसके अलावा आप जारीकर्ता बैंकों के हिसाब से इन नंबर्स पर मिस्ड कॉल कर जारी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि अगर आप राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा से जाएंगे और आपके वाहन पर FASTag नहीं लगा है तो आपसे टोल प्लाजा पर दोगुनी फीस वसूली जाएगी। पिछले महीने यह घोषणा की गई थी कि FASTags 15 जनवरी से सभी निजी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए अनिवार्य हो जाएगा। बता दें, यह समय सीमा पहले भी दो बार बढ़ाई जा चुकी है, इससे पहले आखिरी तारीख 15 दिसंबर थी जिसे 31 दिसंबर तक और फिर 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था।