Aadhaar Online Address Update: कोरोना संकट के चलते देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। वायरस के संक्रमण को रोकने लिए लोगों को घरों पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन के चलते आधार कार्ड से जुड़े कई जरूरी काम भी अटक गए हैं। लेकिन टेक्नॉलजी के इस जमाने में कुछ काम को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। आधारकार्डधारक घर बैठे ही आसानी से अपने आधार में अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने कार्डधारको को ट्वीट कर इस बारे में एक विशेष जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि कार्डधारक मात्र एक फोटो के माध्यम से अपने कार्ड में एड्रेस बदल सकते हैं। इसके लिए कार्डधारकों को अपने मोबाइल से किसी वैलिड दस्तावेज मसलन वोटरआईडी, पासपोर्ट आदि में से किसी एक की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी। इसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारि वेबसाइट पर जाकर तय प्रक्रिया का पालन करना होगा।
यदि आप हाल ही में एक नए शहर में गए हैं या अपना पता बदल दिया है, तो अब आप अपने नए पते को ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं। एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ कोई भी आधार सेल्फ-सर्विस पोर्टल से जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना पता अपडेट कर सकता है। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है क्योंकि उसी पर पता अपडेट करने के लिए वन टाइम पासवर्ड आता है। सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाकर जब आप इसे नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको Update Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें से आपको अब ऑनलाइल पता बदलने (Update your address online) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। Update your Address online पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब इस पर पर नीले बॉक्स में Update address लिखा आ रहा होगा। उस पर क्लिक करें।
Update address पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना आधार नंबर डालना है। इसके साथ ही एक बॉक्स में वेरिफिकेशन कोड आ रहा होगा उसे डालना है। अब Send OTP पर क्लिक करना है। Send OTP पर क्लिक करते ही आधार डेटा में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। अब उस OTP को ओटीपी के लिए आ रहे बॉक्स में भरकर लॉगिन पर क्लिक करें।
अब यहां आपको अपने आधार में अपडेशन के लिए कई बॉक्स दिखाई देंगे। आपको अब Address के बॉक्स के सामने क्लिक करना है। अब आपको इसमें अपना पता भरना है। इसके साथ ही भरे गए नए पते का प्रूफ भी अपलोड करना होगा। अपलोड करने के बाद Submit Update Request पर क्लिक कर दें। आगे के स्टेप्स के लिए देखें UIDAI का ये वीडियो:-