Aadhar Card Link with Pan Card: केंद्र सरकार ने देश की एक बड़ी आबादी को राहत देने के उद्देशय से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तिथि छह महीने के लिए बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 31 मार्च को खत्म हो रही थी, लेकिन अब इसकी अंतिम समय सीमा बढ़कर 30 दिसंबर 2019 हो गई है। दरअसल, सरकार ने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर पैन कार्ड अवैध हो जाएगा। बता दें कि लोन लेने, इनकम टैक्स जमा करने सहित कई अन्य कार्यों में पैन कार्ड का उपयोग होता है।
यह छठा मौका है जब सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने के लिये समयसीमा बढ़ाई है। सरकार ने पिछले साल जून में कहा था कि हर व्यक्ति को 31 मार्च तक अपनी बायोमेट्रिक पहचान वाली आधार संख्या को पैन के साथ जोड़ना है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज जारी वक्तव्य में कहा है, ‘‘ … यदि कोई विशिष्ट छूट नहीं दी जाती है तो, आधार संख्या के बारे में सूचना देने और पैन को आधार संख्या से जोड़ने की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर 2019 है। ’’
हालांकि, इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि एक अप्रैल 2019 से आयकर रिटर्न भरते हुये आधार नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। सीबीडीटी ने कहा कि इस तरह की रपटें दिखाई दी हैं कि ऐसे पैन जो कि 31 मार्च तक आधार से नहीं जुड़े होंगे उन्हें अमान्य करार दिया जायेगा। इसके बाद सरकार ने मामले पर विचार करते हुये इन्हें आपस में जोड़ने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया।
ऐसे करें लिंक: आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाएं। यहां Register Here पर क्लिक करें। इसके बाद पैन डिटेल्स देकर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद पासवर्ड बना लें। इसके बाद आपको लॉग इन करें। यहां नया पेज खुलेगा, इस पर आपको पैन और आधार नंबर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही आधार कार्ड पर लिखा नाम बताना होगा। जरूरी डिटेल्स भरने के बाद दोनों आसानी से लिंक हो जाएंगे। सभी जानकारी भरने और Captcha कोड डालने के बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें। UIDAI से सत्यापन करने के बाद आपके लिंक की पुष्टि कर दी जाएगी।
SMS से भी कर सकते हैं लिंक: आप आधार कार्ड और पैन कार्ड को एसएमएस के माध्यम से भी लिंक कर सकते हैं। आधार से PAN लिंक करने के लिए आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाक बड़े अक्षरों में UIDPN के बाद खाली जगह छोड़कर अपना आधार नंबर और फिर उसके बाद अपना पैन नंबर (UIDPN -space- Aadhar no. Pan no.) लिखकर 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। (एजेंसी इनपुट के साथ)