बचत करना जितना जरूरी है उतनी ही जरूरी है उस रकम का सही जगह निवेश करना। अक्सर देखा जाता है लोग सेविंग करना तो जानते हैं लेकिन बचत को कहां निवेश किया जाए इसपर ज्यादा नॉलेज नहीं रखते। इसका घाटा उन्हें ही होता है क्योंकि वे अपनी जमा राशि पर ब्याज हासिल नहीं कर पाते। कई लोगों का सपना होता है कि वे जल्द से जल्द लखपति बन जाए।
ऐसे में थोड़ा संयम और सही निवेश आपके इस सपने को पूरा सकता है। कई लोग ऐसे ही तरीकों को अपनाकर आज लखपति हैं।आज हम आपको एक सरकारी बैंक की ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें आप हर महीने 595 रुपये का निवेश कर लखपति बन सकते हैं। सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सेंट लखपति स्कीम लोगों को लखपति बनाती है। सें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ‘जब चाहो लखपति बनो टैग लाइन’ के साथ यह स्कीम दिसंबर 2016 में शुरू की गई थी। बैंक के मुताबिक इस स्कीम के जरिए लोग जब चाहे तब लखपति बन सकते हैं। अब सवाल यह है कि हर महीने किया जाने वाला ये निवेश कितने महीने तक करना होगा और कैसे निवेशकर्ता लखपति बन सकते हैं?
इस स्कीम के तहत ग्राहकों को दो तरह से लखपति बनने का ऑफर दिया जाता है। पहले एक साल में तो दूसरा 10 साल में। अगर ग्राहक एक साल वाले विकल्प को चुनता है तो उसे हर महीने ज्यादा रकम जमा करानी होती है। ये प्रति माह 8040 रुपये बैठता है। एक साल तक हर महीने ये प्रीमियम भरने पर आपको 6.65 फीसदी दर की ब्याज से एक लाख रुपये एक साल में मिलेंगे।
वहीं अगर आप दूसरे विकल्प को चुनते हैं तो आपको हर महीने बेहद कम प्रीमियम चुकाना पड़ता है। ये प्रति माह 595 रुपये बैठता है। यानी की अगर आप इतना निवेश 10 साल तक करते हैं तो आप लखपति बन जाएंगे। 10 साल तक हर महीने 595 रुपए निवेश करने पर बैंक आपको 10 साल बाद 1 लाख रुपए देगा। इस पर आपको 6.45 फीसदी ब्याज मिलेगा।