केंद्र सरकार देश में सौर ऊर्जा पर जोर दे रही है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई योजनाएं शुरू की हैं जिसमें लोगों को घर की छत पर सोलर प्लांट लगवाने के लिए सब्सिडी युक्त लोन दिया जाता है। वहीं सोलर प्लांट में जनरेट होने वाली एक्ट्रां बिजली को पावर ग्रिड को बेच कर कमाई भी कर सकते हैं। साथ ही सोलर प्लांट लगने से महंगी बिजली खरीदने से भी छुटकारा मिलता है। ऐसे में अगर घर या दुकान की छत पर सोलन प्लांट लगवाना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में….
महंगी बिजली से मिलेगा छुटकारा – केंद्र सरकार ने 2022 के आखिर तक ग्रीन एनर्जी से 175 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है जिसके चलते अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से ग्रीन एनर्जी सेटअप के लिए लोगों को सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति घर की छत पर 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए अधिकतम 10 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है। वहीं अगर आपकी छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगा है और 10 घंटे धूप निकलती है तो हर महीने करीब 450 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। जिससे हर महीने महंगी बिजली पर खर्च होने वाले हजारों रुपये बचेंगे।
सोलर प्लांट पर कितना आता है खर्च – अगर घर की छत पर दो किलोवॉट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसकी लगात करीब 1 लाख 25 हजार रुपये के आसपास आती है। इसमें सोलर पैनल, इंस्टालेशन, मीटर और इनवर्टर शामिल होता है। इस पर आपको अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से 40 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है।
यह भी पढ़ें: फोन में सेव फोटो से लीक हो सकता है आपका पर्सनल डेटा, बचने के लिए करें यह सेटिंग
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है? इस सिस्टम को वहीं लागू किया जाता है जहां 24 में से 20 या 22 घंटे बिजली रहती है। इसमें आपके सोलर पैनल को बिजली बोर्ड में ट्रांसफर किया जाता है और आप अपने घर में जो इलेक्ट्रिसिटी यूज करते है उसका इस्तेमाल आप बिजली बोर्ड से करते है। वहीं दूसरा सिस्टम ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम होता है। जिसमें सोलर पैनल के साथ इनवर्टर और बैटरी को लगाकर चार्ज किया जाता है।
सोलर प्लांट के लिए कहां मिलेगा लोन- केंद्र सरकार की ग्रीन एनर्जी योजना के तहत लोन के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। फिलहाल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 3 से 10 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए लोन दिया जा रहा है जिसमें अप्लाई किया जा सकता है।