पेंशन सुविधाओं का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक पोर्टल की शुरुआत की गई है, जो पेंशन संबंंधी कई कामों को आसान कर देगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के पेंशनर्स को एक जगह पर लाने के लिए पोर्टल लॉन्च किया। सरकार की ओर से पेश किया गया पोर्टल ipension.nic.in पेंशनर्स की जरूरतों को वन स्टॉप सॉल्यूशन देगा।
इस पोर्टल के शुरू होने पर अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने या फिर किसी अन्य वजह से पेंशनर्स को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एक ही प्लेटफॉर्म पर पेंशनर्स को सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस पोर्टल की शुरुआत SBI के सहयोग से शुरू किया गया है। पोर्टल में पेंशनर्स की सभी जरूरतों पूरा करने वाली सुविधाओं को जोड़ा गया है। अकाउंट ओपेन करने से लेकर इसमें पेंशन संबंधी फॉर्म आदि की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा, पेंशनर्स मंथली पेंशन स्लीप, फॉर्म 16 ओर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने और इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
मंत्री ने जानकारी दी कि पेंशनर्स इसमें अपना अनुभव भी लिख सकते हैं। साथ ही सरकार की ओर से चलाई जाने वाली पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी इस पोर्टल पर जानकारी दी गई है। इस पोर्टल में ‘भविष्य’ के लिंक भी हैं, जो रिटायरमेंट के बकाया की एक एंड टू एंड जानकारी देगा। साथ ही इसमें रीयल टाइम ट्रैकिंग का भी विकल्प जोड़ा गया है।
इस पोर्टल की मदद से रिटायरमेंट कर्मचारियों को भविष्य, सेवानिवृत्ति लाभ, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र और फेस प्रमाणीकरण और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले आयकर नियमों पर पेंशन पत्रों को ऑनलाइन दाखिल करने का विकल्प दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य को हाल ही में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (एनईएसडीए) की ओर से सरकार के सभी सेवा पोर्टलों में तीसरे सर्वश्रेष्ठ पोर्टल के रूप में दर्जा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में 1,74,000 से अधिक मामलों पर कार्रवाई की गई है, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किया गया है जिसमें 1 लाख से अधिक ई-पीपीओ शामिल हैं।