Unique Identification Authority of India, UIDAI, e-Aadhaar, Aadhaar: आधार कार्ड हमेशा अपने साथ लेकर चलना थोड़ा मुश्किल भरा होता है। कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने का डर भी लगातार बना रहता है। ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) कार्डधारकों को ई-आधार की सुविधा देती है। कार्डधारक ई-आधार को यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। ई-आधार का इस्तेमाल आधारकार्डधारक आधार कार्ड की हार्ड कॉपी न होने पर भी कर सकते हैं।

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि यूआईडीएआई की इस सुविधा का लाभ कैसे लिया जाता है और इसका पूरा प्रॉसेस क्या है आदि। एक सबसे बड़ी उलझन कार्डधारकों के मन यह भी होती है कि ई-आधार डाउनलोड कर लेने के बाद इसे ओपन करते वक्त पासवर्ड मांगा जाता है लेकि यूजर्स को समझ नहीं आता कि इसे कहां से एक्सेस करें।

दरअसल हर ई-आधार को ओपन करने के लिए 8 अंकों वाला पासवर्ड दर्ज करना होता है जो कि हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है। दरअसल पासवर्ड कार्डधारक के नाम और जन्मतिथि का समिश्रण है। 8 अंकों वाले पासवर्ड में पहले 4 अंक आपके नाम के पहले चार अक्षर अंग्रेजी कैपिटल लेटर में होते हैं और फिर आप कौन से साल में जन्मे थे उसे टाइप करना होता है।

मान लीजिए अगर किसी का नाम रोहित है और उसकी डेट ऑफ बर्थ 19-11-1994 है तो उसका पॉसवर्ड MOHI1994 होगा। ऐसे ही बाकी लोग भी अपने नाम और जन्मतिथि के मुताबिक अपना पासवर्ड पता लगा सकते हैं।