घड़ियां, कलाई की शोभा बढ़ाती हैं। वे न केवल समय बताती हैं, बल्कि वक्त के साथ आपकी यादों से भी जुड़ जाती हैं। लेकिन अधिकतर लोग उन्हें सहेज नहीं पाते। वे अच्छे से उनकी देखभाल न कर पाने के चलते उन्हें समय से पहले ही बदलने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में आप कुछ टॉप टिप्स अपना कर कलाई घड़ी को लंबे समय तक अपने साथ रखते हैं, क्योंकि मशीन को भी देखभाल की जरूरत होती है।
समय-समय पर घड़ी की सफाई करते रहें। मुलायम कपड़े से उसे पोंछें। किनारों में जमी घूल हटाएं। अगर मकैनिकल घड़ी इस्तेमाल करते हैं, तो दो से तीन के अंतराल पर सर्विस कराएं। वहीं, क्वार्ट्ज घड़ी है तो तीन से चार साल के बाद उसकी सर्विसिंग जरूरी है।
चुंबक से घड़ियों को दूर रखें। ये घड़ी और उसके टाइम को गड़बड़ कर सकता है। आमतौर चुंबक टीवी और लैपटॉप सरीखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में होते हैं। खेल संबंधी गतिविधियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान घड़ी पहनने से बचें।
घड़ी पर अधिक घूप भी न पड़ने दें। वह आपकी घड़ी की पॉलिश और चमक को नुकसान पहुंचा सकती है। अधिक गर्मी के कारण बैट्री की लाइफ भी कम हो जाती है। घड़ा का डिब्बा फेंके नहीं। जरूरत पर उसमें घड़ी रखें, जिससे उस पर स्क्रैच और निशान नहीं पड़ेंगे।
घड़ी साफ करने के दौरान केमिकल्स का प्रयोग करने से बचें। खासकर जब आपकी घड़ी पर चमड़े का पट्टा हो तब परफ्यूम और डियोड्रेंड से उसे दूर रखें। वह उसके कमजोर करेगा, जिसके बाद चमड़े में वही से दरारें आने लगेंगी और वह कटने-फटने लगेगा।
घड़ी में दिक्कत आए, तो खुद उसे न खोलें। घड़ीसाज के पास ही जाएं और उसे दुरुस्त कराएं, क्योंकि आप उसे सावधानी से नहीं खोलेंगे जिस कारण उसमें धूल, मिट्टी और बाकी गंदगी नहीं जाएगी।
घड़ी खरीदने के बाद उसके मैनुअल पर भी एक बार नजर फिरा लें। खासकर जब आपने लग्जरी घड़ी खरीदी हो, तब आप उसे बनाई हुई कंपनी से समझें कि कैसे उसकी देखभाल करनी है।