गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ लोगों ने एसी खरीदने के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन वेबसाइट पर जानकर कूलिंग और कीमत के आधार पर ही एसी का चुनाव करते हैं। ऐसे में एसी के इंस्टॉल होने के बाद पर्याप्त कूलिंग नहीं मिलने या फिर दूसरी कई वजहों से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी जल्द ही स्प्लिट, विंडो या इन्वर्टर एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इनके बारे में सबकुछ जानलेना चाहिए।

विंडो एसी – विंडो एसी को इंस्टॉल करना काफी आसान होता है। इसे खिड़की या दरवाजे के उपर बड़े रोशनदान में फिट कराया जा सकता है। इसके अलावा विंडो एसी की कीमत स्प्लिट एसी और इनवर्टर एसी के मुकाबले काफी कम होती है। साथ ही विंडो एसी का सर्विस का खर्चा भी दूसरे एसी के मुकाबले काफी कम आता है। लेकिन विंडो एसी जैसे-जैसे पुराना होता जाता है वैसे-वैसे इसमें से आवाज तेज आना शुरू हो जाती है। अगर आप ज्यादा आवाज पसंद नहीं करते हैं तो आपको विंडो एसी नहीं खरीदना चाहिए।

स्प्लिट एसी – स्प्लिट एसी बड़े कमरों में बेहतर कूलिंग के काम आता है। इसमें आउटडोर और इनडोन यूनिट होती है जो कि, कमरे तक आवाज को नहीं आने देती। इसलिए स्प्लिट एसी में किसी तरह की आवाज नहीं आती। लेकिन स्प्लिट एसी विंडो एसी के मुकाबले महंगे होते हैं और इनको इंस्टॉल करना भी खर्चीला होता है साथ ही स्प्लिट एसी की सर्विस भी विंडो एसी के मुकाबले महंगी होती है। लेकिन स्प्लिट एसी बड़े कमरों को अच्छे तरीके से ठंडा कर देते हैं।

अगर आप किराए के मकान या ऑफिस क्वार्टर में रहते हैं तो आपको स्प्लिट एसी के जगह विंडो एसी खरीदना चाहिए। क्योंकि स्प्लिट एसी को एक जगह से दूसरी जगह इंस्टॉल किया जाता है तो इसका खर्चा विंडो एसी के मुकाबले ज्यादा आता है। वहीं स्प्लिट एसी को ट्रांसफर करने में कंप्रेसर में कूलेंट गैस भी कम होने का डर रहता है। ऐसी स्थिति में कूलेंट गैस को टॉप-अप करने की आवश्यकता हो सकती है, जो एक अतिरिक्त लागत है।

इन्वर्टर एसी – कई एसी पर इन्वर्टर का टैग लगा होता है। अगर आप इन्वर्टर एसी खरीदते हैं तो ये आपकी बिजली की खपत को कम करता है। क्योंकि इन्वर्टर एसी बाहर के तापमान के आधार पर 0.5 टन से 1.5 टन की कूलिंग क्षमता पर काम कर सकता है। जबकि आप 1.5 टन का नॉन इन्वर्टर एसी खरीदते है तो ये हमेशा 1.5 टन कूलिंग क्षमता पर काम करेगा। लेकिन यहां ये जानना बेहद जरूरी है कि, इन्वर्टर एसी विंडो एसी और स्प्लिट एसी के मुकाबले महंगा होता है और इसकी सर्विस कॉस्ट भी ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale : स्मार्टफोन और टैबलेट पर शानदार ऑफर, नो-ईएमआई कॉस्ट के साथ मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट

स्टार रेटिंग देख कर खरीदें एसी – एयर कंडीशनर कूलिंग में बेहतर होते हैं लेकिन इनको यूज करने पर बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। इसलिए जब भी आप एसी खरीदें उससे पहले उसकी स्टार रेटिंग पर जरूर ध्यान दें। जिस एसी की स्टार रेटिंग जितनी ज्यादा होगी वह उतनी ही कम बिजली यूज करता होगा। उदाहरण के लिए समझे अगर आप 2 स्टार रेटिंग और 5 स्टार रेटिंग के दो एसी खरीदते हैं तो 2 स्टार रेटिंग वाला एसी बिजली ज्यादा यूज करेगा।