जब भी भारतीय परिवार अपना पहला वाहन खरीदते हैं तो वो टू-व्हीलर ही होता है। बड़े और छोटो शहरों में टू-व्हीलर व्हीकल काफी लोकप्रिय हैं। क्योंकि कम दूरी की यात्रा के लिए बाइक और स्कूटर सस्ते और आरामदायाक होते हैं। अगर आप भी टू-व्हीलर वाहन खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको देश के चुनिंदा बैंकों की ओर से मिलने वाले लोन और उस पर ली जाने वाली ब्याज दर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप सस्ती ब्याज दर पर आसानी से टू-व्हीलर खरीद सकते हैं।
टू-व्हीलर लोन अप्लाई करनें से पहले करें ये काम – टू-व्हीलर वाहन के लिए लोन एप्लीकेश देने से पहले आपको वाहन की कीमत और अपने द्वारा दिए जाने वाले डाउनपेमेंट की सटीक जानकारी कर लेने चाहिए। क्योंकि जितना कम आप डाउनपेमेंट करेंगे उतना ज्यादा ही आपको बैंक से लोन लेना पड़ेगा। जिससे आपकी ईएमआई भी ज्यादा होगी और उस पर लगने वाला इन्टरेस्ट रेट भी ज्यादा होगा।
सभी बैंकों के टू-व्हीलर लोन कंपेयर करें – जब भी टू-व्हीलर के लिए लोन अप्लाई करें उससे पहले सभी बैंकों के टू-व्हीलर लोन के बारे में जानकारी कर लें। क्योंकि बहुत से बैंक प्रोसेसिंग फीस लेते है जबकि कुछ बैंकों की ओर से प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी जाती है।
बैंक 80 से 90 फीसदी देते हैं लोन – ज्यादातर बैंक 80 से 90 फीसदी तक वाहन की कीमत का लोन देते हैं। इसके अलावा बची हुई रकम का भुगतान आपको डाउनपेमेंट के तौर पर करना होता है। ऐसे में अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो अपने पास कुछ राशि डाउनपेमेंट के लिए एकत्रित जरूर करें।
यह भी पढ़ें: PNB ग्राहक घर बैठे उठा सकेंगे कई सुविधाओं का लाभ, अपने फोन में सेव कर ये 3 नंबर
ये बैंक दे रहे है सबसे सस्ता लोन – बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 6.85 प्रतिशत की ब्याज दर पर टू-व्हीलर लोन दिया जा रहा है। वहीं Karur Vysya bank की ओर से 14 प्रतिशत की दर से टू-व्हीलर लोन दिया जा रहा है।
