भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में इस वक्त कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। यही वजह है कि कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभाने और कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए आए दिन नए रिचार्ज प्लान ला रही हैं, या फिर पुराने प्लान्स में थोड़ा फेरबदल कर रही हैं। इसी कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी एक नया प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल का यह स्पेशल टैरिफ वाऊचर 56 रुपए का है। इस टैरिफ प्लान के तहत उपभोक्ता को 1.5 जीबी डाटा हर रोज 14 दिनों के लिए मिलेगा। यह प्लान सिर्फ डाटा यूज के लिए ही है और इसमें टॉक टाइम की सुविधा नहीं मिलेगी।
यह प्लान 13 मई से बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि अभी यह टैरिफ प्लान सिर्फ तमिलनाडु में ही मिलेगा। यह टैरिफ प्लान सी-टॉपअप और वेब पोर्टल से रिचार्ज कराया जा सकता है। एक तरफ जहां बीएसएनएल ने 56 रुपए का नया स्पेशल टैरिफ वाऊचर पेश किया है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने अपने 46 रुपए के टैरिफ वाऊचर को बंद करने का ऐलान कर दिया है। 46 रुपए के रिचार्ज कूपन में कंपनी अपने यूजर्स को 1 जीबी डाटा दे रही थी। इससे ज्यादा का डाटा इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 5 पैसे/एमबी की दर से भुगतान करना होता था। लेकिन ऐसे वक्त में जब अन्य कंपनियां अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधाएं दे रही हैं, ऐसे में बीएसएनएल का 46 रुपए का टैरिफ प्लान यकीनन यूजर्स को लुभाने में नाकाम साबित हो रहा था।
बीएसएनएल ने अपने 2 रिचार्ज प्लान रिवाइव भी किए हैं। जो प्लान रिवाइव किए गए हैं, उनमें 47 रुपए का एसटीवी और 198 रुपए वाला एसटीवी शामिल है। कंपनी 47 रुपए के रिचार्ज कूपन में कंपनी अब अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही एक जीबी डाटा भी देगी। हालांकि इसकी वैलेडिटी 11 दिन से घटाकर 9 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा 198 रुपए के प्लान में कंपनी ने डाटा 1.5 जीबी से बढ़ाकर 2 जीबी प्रतिदिन कर दिया है। इसके अलावा वैलेडिटी 28 दिन से बढ़ाकर 54 दिन कर दी गई है।