Maruti Alto 800: एंट्री लेवल सेगमेंट की कई कारें भारतीय बाजार में कम रेट में उपलब्ध है। अगर आप एंट्री लेवल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारूति अल्टो 800 खरीद सकते हैं। आप 32 हजार रुपये की डाउन पेमेंट कर इस कार (STD Petrol) को खरीद सकते हैं।

मौजूदा समय में इस कार की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है और यह कार पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट में भी उपलब्ध है। पिछले दो दशकों से घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है, यह कंपनी की ही नहीं बल्कि देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों में से एक है।

इसके लिए आपको प्रति माह 6,185 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। यह ईएमआई 5 साल यानी 60 महीनों के लिए होगी। इस दौरान कुल 2,92,460 रुपये को लोन अमाउंट होगा। लेकिन आपको ब्याज के साथ कुल 3,71,100 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह आपको कुल 78,640 रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे।

वहीं अगर आप 6 साल का लोन पीरियड तय करते हैं तो आपको कुल 2,92,460 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर आपको कुल 3,88,008 भरने होंगे। यानी की आपको 6 साल के भीतर ब्याज के रूप में 95,548 रुपये देने होंगे। वहीं 32 हजार रुपये की डाउन पेमेंट रहेगी। कंपनी आप से कुल 9.8 फीसदी की दर से ब्याज वसुलेगी।

इसके अलावा इस कार पर आपको 7 साल के टर्म का भी लोन मिल जाएगा। आपको कुल 32 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको कुल 4,05,300 रुपये भरने होंगे। यानी आपको कुल रकम में से ब्याज के रूप में 1,12,840 रुपये भरने होंगे।