Bihar Assembly Elections 2020, Bihar Voter List: बिहार में इस महीने से विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव तीन चरण में पूरा होगा और 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव में वे लोग भी मतदान कर पाएं जिनका मतदाता सूची में नाम है।

अगर किसी का मतदाता सूची में नाम है लेकिन अगर उसका कार्ड गुम या चोरी हो गया है अथवा किसी कारणवश वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया है तो वह वोटिंग करने के पात्र माना जाएगा। ऐसे समय में वोटर लिस्ट में नाम होने पर अपनी कोई दूसरी आईडी दिखाकर वोट डाला जाता है। मतदान करने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र सहित 12 दस्तावेज को मान्य किया है।

इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा, फोटो लगा पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और यूनिक आईडेंटिफिकेश अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी आधार कार्ड।

चेक करें वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं: इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया कई तरीकों से मतदाताओं को मतदाता सूचि में अपना नाम चेक करने की सुविधा देता है। मतदाता हेल्पलाइन, मोबाइल एप या http://www.nvsp.in पोर्टल के जरिए आप मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। या फिर आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर https://Electoralsearch.in अपना नाम खोज सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1950 पर एसएमएस कर भी इस बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। आप एपिक (वोटर आईडी कार्ड) के नंबर से अपना नाम चेक कर सकते हैं।