त्योहारों के मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने बाजार में नया प्लान उतारा है। अगर आप नेटवर्क कनेक्टिविटी से परेशान है तो आप एयरटेल के इस पैक को ट्राई कर सकते हैं। एयरटेल ने ‘Airtel Xstream Fibre’ के तहत 799 रुपए का नया प्लान बाजार में उतारा है। इस प्लान के तहत होम ब्रॉडबैंड यूजर्स को फायदा मिलेगा। इस पैक में 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इस पैके में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट के तहत तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, 12 महीने का एमेजन प्राइम मेंमबरशिप और ZEE5 और Airtel Xstream कंटेंट का भी एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान को अपग्रेड कर आप अनलिमिटेड डेटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए प्लान में यूजर्स अपनी डेटा स्पीड चुन सकते हैं और प्लान से अधिक डेटा यानी अनलिमिटेड डेटा लेने के लिए प्रति माह 299 रुपये रुपए प्लान के अतिरिक्त चुकाने होंगे। ग्राहक किसी भी प्लान को अपग्रेड करा सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल यूजर एयरटेल एक्सस्ट्रीम 4K हाइब्रिड एसटीबी 2249 रुपये के विशेष मूल्य पर खरीद सकते हैं।
गौरतलब है कि 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले Airtel Broadband Plans के साथ ग्राहकों को हर महीने डेटा की सीमा खत्म करने का विकल्प भी मिलता है।Airtel सब्सक्राइबर्स अलग से प्रतिमाह 299 रुपये का भुगतान करके निर्धारित स्पीड में अनलिमिटेड डेटा पा सकते हैं।