Reliance Jio: रिलायंस जियो के आने से मोबाइल डेटा के दामों में अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने जबरदस्त कटौती की है। महंगा डेटा अब गुजरे जमाने की बात हो गई है। अब इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों को आसानी से मिल जा रहा है। लेकिन इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। Reliance Jio पर मुफ्त DATA के चक्कर में कही आप लुट ना जाएं इसलिए आपके लिए यह खबर अहम है। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को सचेत करते हुए एक चेतावनी जारी की है। रिलायंस जियो का कहना है कि लोगों के फोन पर काफी सारे फ्री डेटा मिलने के मैसेज आ रहे हैं ये मैसेज गलत हैं और फेक हैं कंपनी ऐसा कोई ऑफर नहीं दे रही है।
दरअसल, यूजर्स के फोन पर मैसेज आ रहे हैं कि कंपनी यूजर्स को 25 जीबी डेटा फ्री दे रही है। मैसेज में लिखा है कि एक ऐप डाउनलोड करना है और रजिस्टर करने के बाद रोजाना 6 महीने तक फ्री 25 जीबी डेटा मिलेगा। जियो का कहना है कि ऐसा कोई मैसेज कंपनी की तरफ से ग्राहकों को नहीं भेजा गया है। यह जियो यूजर्स के साथ स्कैम करने की कोशिश हो सकती है। हाल ही में जियो ने जियो फाइबर बैंड लॉन्च किया है जिसकी सेवाएं 699 रुपए प्रति महीने से शुरू है। जिसमें एचडी कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और टीवी वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं हैं। यही नहीं ग्राहकों को अपने जाल में फंसाने के लिए जालसाज ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे शो का भी नाम इस्तेमाल कर रहे हैं।
कुछ जियो यूजर्स का कहना है कि उनके फोन पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने जिया और केबीसी द्वारा आयोजित लॉटरी में विजेता बने हैं। एक ऐसे ही यूजर ने जीती हुई राशि का मैसेज आने पर जब संपर्क साधना चाहता तो उसका कॉल डिसकनेक्ट हो गया। जियो ने अपन ग्राहकों से कहा है कि ऐसे मैसेज और कॉल पर ध्यान ना दें। जियो से संबंधित जो भी स्कीम्स और ऑफर्स हैं वह सब MyJio ऐप या https://Jio.com पर जाकर देखा जा सकता है। स्पैम मैसेज और कॉलर्स से बचकर रहें।