भारती एयरटेल ने हाल ही में कुछ बदलावों के साथ अपने पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। नए प्लान्स में एयरटेल ने अपने ग्राहकों को ज्यादा डाटा बेनेफिट के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी हैं। माना जा रहा है कि इन प्लान्स के सहारे एयरटेल ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना चाहती है। बीते दिनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स का तोहफा दिया था और अब कंपनियां पोस्टपेड प्लान्स में कई आकर्षक ऑफर लेकर आयी हैं। बीते माह ही वोडाफोन इंडिया ने कई आकर्षक पोस्टपेड प्लान्स पेश किए हैं। गौरतलब है कि सितंबर, 2016 में रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के साथ ही देश का टेलिकॉम सेक्टर कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजर रहा है।
एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो के आकर्षक पोस्टपेड प्लान्सः
एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स (500 रुपए के अंदर): एयरटेल का 399 रुपए का पोस्टपेड प्लानः इस प्लान में एयरटेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 20 जीबी 3जी/4जी डाटा हर महीने रोल ओवर सुविधा के साथ दे रही है। रोल ओवर फैसिलिटी के तहत ग्राहक अपने बचे हुए डाटा को अगले माह इस्तेमाल कर सकेंगे। इस प्लान के साथ एयरटेल अपने ग्राहकों को विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी दे रहे हैं।
एयरटेल का 499 रुपए का प्लानः इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 75 जीबी 3जी/4जी डाटा हर महीने रोल ओवर सुविधा के साथ मिलेगा। एयरटेल विंक म्यूजिक, एयरटेल टीवी और हैंडसेट प्रोटेक्शन जैसी एडिशनल सुविधा भी दे रही है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को अमेजन प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।
वोडाफोन के पोस्टपेड प्लान (500 रुपए के अंदर)-
वोडाफोन का 399 रुपए का पोस्टपेड प्लानः इस प्लान के तहत वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग, 40 जीबी डाटा रोलओवर बेनेफिट (अधिकतम 200 जीबी) के साथ दे रहा है। यह प्लान अपने ग्राहकों को बिल गारंटी भी दे रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और अमेजन प्राइम का एक साल तक मुफ्त सब्सक्रिप्शन और हर माह 399 रुपए के कूपन की सुविधा भी मिलेगी।
वोडाफोन का 499 रुपए का पोस्टपेड प्लानः इस प्लान में वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग, 75 जीबी डाटा रोल ओवर सुविधा के साथ (अधिकतम 200 जीबी) दे रहा है। इसके साथ वोडाफोन प्ले और अमेजन प्राइम का एक साल के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन, हर माह 499 रुपए के कूपन और रेड मोबाइल शील्ड की सुविधा भी दे रहा है।
रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान (500 रुपए के अंदर)-
रिलायंस जियो का 199 रुपए का प्लानः इस प्लान में रिलायंस जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, 25 जीबी डाटा हर महीने दे रहा है। 25 जीबी डाटा के बाद कंपनी 20 रुपए में एक जीबी डाटा भी दे रही है। वहीं ग्राहकों को जियो एप्स और 100 एसएमएस हर दिन भी मिलेंगे।