पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर असर डाला है। ऐसे में सीएनजी वाली कार एक बेहतर विकल्प मानी जाती है। कई लोग कंपनी फिटेड सीएनजी कार चलाना पसंद करते हैं तो कई लोग कार खरीदने के बाद सीएनजी किट इंस्टॉल करवाते हैं।

सीएनजी कार चलाने से पहले ग्राहकों को इसके मेंटिनेंस और सेफ्टी टिप्स के बारे में कुछ जरूरी बातों का पता होना चाहिए। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख आप मोटे खर्च से तो बचेंगे ही साथ ही लॉन्ग टर्म के लिए सीएनजी किट को फिट रख सकेंगे।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

– CNG रिड्यूसर कार्टिज को 20,000 तो लो प्रेशर कार्टिज को 40,000 किलोमीटर के बाद बदलवा लेना चाहिए
– जिन इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहता वहां पर सीएनजी कारों को लंबे समय तक धूप में पार्क नहीं करना चाहिए
– ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे टैंक को अधिकतम सीमा तक न भरवाएं। गर्मी के माहौल में थर्मल एक्सटेंशन के चलते ऐसी सलाह दी जाती है
– गवर्नमेंट ऑथराइज्ड सीएनजी स्टेशन से ही ऑथराइज्ड सीएनजी किट लगवाएं और सिलिंडर की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें
– लोकल ब्रॉन्ड की सीएनजी किट लगाने से बचें
– हर 6 महीने में सीएनजी किट के टैंक की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए।