मई 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे इसलिए ये आपके लिए जरूरी खबर है मई महीने में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार राजकीय और क्षेत्रीय अवकाशों के साथ अगले महीने 12 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि सावर्जनिक छुट्टियों के अलावा प्रत्येक राज्य द्वारा मनाई जाने वाली छुट्टियों की सूची एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती है। उदाहरण के लिए कुछ राज्य महत्वपूर्ण सांस्कृतिक अवसरों या स्थानीय त्योहारों के सम्मान में छुट्टियां मनाई जाती हैं।

बता दें कि मई महीने में चार रविवार पड़ रहे हैं और दो शनिवार का अवकाश शामिल है। 1 मई को मजदूर दिवस है जिस कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं मई महीने में ही महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती भी पड़ रही है, इस कारण बैंकों में छुट्टी होगी।

मई 2023 में बैंक जाने की योजना बनाने के लिए, बैंक ग्राहकों को छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए।

  • 1 मई (सोमवार): मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस
  • 5 मई (शुक्रवार): बुद्ध पूर्णिमा – दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, बिहार, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे
  • 7 मई: रविवार
  • 9 मई (मंगलवार): रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन
  • 13 मई: दूसरा शनिवार
  • 14 मई: रविवार
  • 16 मई (मंगलवार): राज्य दिवस – सिक्किम
  • 21 मई: रविवार
  • 22 मई (सोमवार): महाराणा प्रताप जयंती – गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में बंद रहेंगे बैंक
  • 24 मई (बुधवार): काजी नजरुल इस्लाम जयंती – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे
  • 27 मई: चौथा शनिवार
  • 28 मई: रविवार

हायर पेंशन की आखिरी तारीख 3 मई

वहीं EPFO से जुड़े हुए लोगों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत हायर पेंशन (Higher Pension) के लिए आवेदन करने की डेडलाइन नजदीक आ गई है। हायर पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई है। उसके बाद हायर पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। EPFO के जो भी सदस्य EPS मेंबर है, वह शर्तों के साथ हायर पेंशन के लिए कंट्रीब्यूट कर सकते हैं। जो भी कर्मचारी EPS के तहत 1 सितंबर 2014 के पहले से ही EPFO के सदस्य थे या फिर उस तारीख के बाद सदस्य बने, वे सभी हायर पेंशन के आवेदन करने के लिए पात्र हैं।