Bank Holiday List: जुलाई में 15 दिन बैंकों की छु्टी रहेंगी। अगर आप जुलाई में बैंक से जुड़े किसी काम को निपटाने की प्लानिंग में हैं तो पहले यह जान लेना सही रहेगा कि किसी दिन बैंक खुले रहेंगे और किस दिन बंद रहेंगे।
इनमें से कुछ छुट्टी तो त्यौहार के वजह से तो कुछ साप्ताहिक अवकाश के चलते हैं। देशभर के बैंक बकरीद के के अलावा इस महीने 4 रविवार और 2 शनिवार के चलते बंद रहेंगे।
1 जुलाई से हो रहे ये बदलाव, जानें आप पर पड़ने जा रहा क्या असर
4 जुलाई को रविवार है तो 10 जुलाई को शनिवार की छुट्टी है। इसके बाद 11 तारीख को रविवार का अवकाश रहेगा और 12 तारीख को सोमवार रथ-यात्रा त्यौहार के वजह से बैंकों में ताला लटका मिलेगा।
इनके अलावा 13 जुलाई को कोभानु जयंती और इसके अगले ही दिन यानी 14 जुलाई को दुरुकपा तेस्ची त्यौहार है। बात करें 16 जुलाई की तो इस दिन हरेला त्यौहार है जबकि 17 जुलाई को खर्ची पूजा है।
18 तारीख को रविवार का अवकाश रहेगा जबकि इसके अगले हफ्ते गुरु रिनपोचे थुंगा कार और 20 तारीख को बकरीद है। 21 तारीख को बकरीद (ईद उल-अजहा) और 24 तारीख शनिवार और 25 तारीख को रविवार है वहीं 31 जुलाई को केर पूजा है।
इनके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे। यह अवकाश स्थानीय त्योहारों के आधार पर तय होते हैं। यानी की अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहारों के मुताबिक बैंक बंद रहेंगे।

