Bank Holidays 2018 October List, Bank Holiday 2018 India: पितृ पक्ष के कारण कई लोग अभी तक बाजार में खरीददारी से बच रहे थे। लेकिन अब नवरात्र शुरू हो चुके हैं। अब बाजारों में चहल-पहल भी दिखने लगी है। लोग जमकर बाजार में खरीददारी भी कर रहे हैं। लेकिन इस खरीददारी और चहल-पहल के बीच आपकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं क्योंकि अक्टूबर और नवंबर में त्योहार के दिनों के आसपास जमकर छुट्टियां होने वाली हैं। इन छुट्टियों के कारण बैंक भी बंद रहेंगे। अगर आप छुट्टियों का आनंद लेने की तैयारी में हैं तो फिर बैंक बंद रहने से होने वाली कैश की किल्लत का इंतजाम पहले से ही करना बेहतर होगा।

दरअसल, अक्टूबर के महीने में दशहरे और महानवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। साल 2018 में 18 अक्टूबर को महानवमी जबकि 19 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इन दोनों ही पर्व पर बैंक में अवकाश होता है। इसके बाद अगले दिन शनिवार (20 अक्टूबर) को बैंक खुलेगा। लेकिन ठीक अगले ही दिन रविवार (21 अक्टूबर) को बैंक बंद रहेगा।

वहीं बात अगर नवंबर 2018 की करें तो इस साल महीने के पहले हफ्ते से ही छुट्टियां मिलना शुरू हो जाएंगी। 7 नवंबर को दीपावली है जबकि 8 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 9 नवंबर को भाई दूज का त्योहार है। इन तीनों ही दिनों में देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 10 नवंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण छुट्टी रहेगी। जबकि 11 नवंबर को रविवार पड़ जाएगा। इस तरह ठीक त्योहारी दिनों पर ही पांच दिन बैंक बंद रहेंगे।

सिर्फ यही नहीं, महीने के अंत में यानी 23 नवंबर 2018 (शुक्रवार) को ईद—ए—मिलाद का पर्व मनाया जा सकता है। जबकि अगले दिन यानी शनिवार 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर भी कई राज्यों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा अगले 25 नवंबर को रविवार होने के कारण भी बैंक में अवकाश रहेगा।

इसलिए अगर आप त्योहार के मौसम में खरीददारी का आनंद उठाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ही खरीददारी करें। हालांकि बैंक की पूरी कोशिश होगी कि इस दौरान एटीएम में पैसे की किल्लत न हो सके। लेकिन इसके बावजूद छुट्टियों से पहले शॉपिंग के लिए कैश की व्यवस्था करना आरामदायक रहेगा।