What To Do If You Send Money To Wrong Bank Account: इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को आसान बनाने में मदद की है। इंटरनेट के जितने फायदे हैं हमें उतना ही सतर्क भी रहने की जरूरत है। इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े हर दिन कई मामले सामने आते रहते हैं। आज करोड़ों लोग इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर एक दूसरे को पैसों को आदान-प्रदान करते हैं। फटाफट इंटरनेट बैंकिंग के जरिए मिनटों में एक खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

इंटरनेट बैंकिंग के दौरान अक्सर ऐसा भी होता है कि जल्दबाजी या भूल से हम कोई गलत अकाउंट नंबर दर्ज कर देते हैं और पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। इसके बाद हमें पता चलता है कि हमने जो अकाउंट नंबर दर्ज किया वो अलग था। ऐसे में हम घबराकर सीधे बैंक से संपर्क करते हैं। इस स्थिति में अगर जिस नंबर पर पर आपने पैसा भेजा है अगर वह गलत है तो पैसे खुद ही आपके खाते में वापस आ जाते हैं। आपको किसी संपर्क साधने की जरूरत नहीं।

वहीं इसके विपरीत अगर अकाउंट नंबर सही हो तो आपको तुरंत बैंक से संपर्क साधकर इस बारे में जानकारी देनी चाहिए। इसके साथ ही आपको बैंक को सबूत के तौर पर ट्रांजेक्‍शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस अकाउंट नंबर में भूल से पैसे ट्रांसफर हुए हैं उसकी जानकारी साझा करनी चाहिए। यही नहीं अगर आपने ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट लिया है तो बैंक को वह भी दिखाएं।

अगर आपने जिस खाते में पैसा ट्रांसफर किया उसका बैंक और आपका बैंक एक ही है तो फिर आपको रिफंड में ज्यादा समय नहीं लगेगा लेकिन अगर दोनों के बैंक अलग हैं तो ज्यादा समय लगेगा। बता दें कि बैंक बिना अपने ग्राहक को जानकारी में दिए उसके खाते से पैसा डिडक्ट नहीं कर सकते। ऐसे में बैंक उस ग्राहक से संपर्क कर इस बात की जानकारी देते हैं कि उनके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है। इसके बाद ग्राहक के खाते से पैसा डिडक्ट कर लिया जाता है।