Pulsar NS 125: भारतीय बाजार में स्पोर्टी बाइक्स की काफी ज्यादा डिमांड है। अगर आपका बजट 1 लाख रुपये के करीब है तो आप देश की टॉप टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो की Pulsar NS 125 बाइक खरीद सकते हैं। युवाओं को ध्यान में रखकर ही कंपनी ने इस बाइक के लुक को डिजाइन किया है। आप 12 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस बाइक को अपने नाम कर सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 1,15,860 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 1,03,860 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान 36 महीने में कुल 1,34,100 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 30,240 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 3,725 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 60 महीने के लिए भी बाइक फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको 1,54,260 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 50,400 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 2,571 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस बाइक में 124.45cc SOHC टू-वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 11.99PS पॉवर और 11 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक सेल्फ स्टार्ट फीचर के साथ आती है।