कई लोग कम बजट की वजह से पुरानी बाइक लेकर अपनी जरुरत को पूरा करते हैं। पुरानी बाइक नई बाइक की तुलना में काफी सस्ती मिल जाती है। पुरानी बाइक खरीदने से पहले लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आखिरकार पुरानी बाइक कहां से खरीदें?

बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है। अगर आप भी पुरानी बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन असमंजस में हैं तो droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको 15 से 55 हजार रुपये की रेंज में बाइक मिल जाएगी।

Bajaj Discover 125cc: इस बाइक का 2006 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 19,000 किलो मीटर चल चुकी है। इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है जो कि 12.5 पीएस की पॉवर जनरेट करती है। यह बाइक 65 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 12,700 रुपये रखी गई है।

TVS Radeon 110cc Drum SBT: इस बाइक का 2020 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 900 किलो मीटर चल चुकी है। इसमें 109.7 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.2 बीएचपी की पॉवर जनरेट करती है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है और कीमत 55,000 रुपये रखी गई है।

Maruti की कार पर मिल रहा 37 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जानें पूरी डिटेल

Bajaj Discover 100M: इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के दूसरे मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 900 किलो मीटर चल चुकी है। इसमें 94.38 सीसी का इंजन लगा है जो कि 9.10 बीएचपी की पॉवर जनरेट करती है और 80 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है और कीमत 26,000 रुपये रखी गई है।