Ayushman Bharat Healthcare Scheme: मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत है। जिसको लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि 70 साल से ज्यादा के उम्र वाले सभी बुजुर्ग नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। जबकि पहले यह योजना केवल गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए था। लेकिन हाल में ही सरकार में इस योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना का लाभ के लिए आयुष्मान कार्ड अप्लाई करना जरूरी है। जिसकी जानकारी हम आपको यहां देने वाले हैं।

आज की ताजा खबर

अभी तक इस योजना से 35 करोड़ लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 70 से ज्यादा उम्र के लोगों को शामिल करने के बाद लाभार्थियों की संख्या 40 करोड़ के करीब पहुंचने का अनुमान है।

इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के समय से पहले की बीमारियों को भी कवर किया जाता है। इसके साथ ही बीमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च इसमें शामिल किया जाता है। इसके अलावा सभी जांच, ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च इसमें है।

इस तरीके से करें आयुष्मान कार्ड अप्लाई

आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाएं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया से संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करें। आवेदन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद फाइनल सबमिट करें। जिसके बाद आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो सकेगा।

वोटर आईडी कार्ड का जब बंगाल सरकार ने क‍िया था व‍िरोध

आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक 5 करोड़ ज्यादा लोगों ने इलाज कराया है। इस योजना की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है। इस योजना के माध्यम से देश के करीब 40 फीसदी लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना के देश के अधिकांश राज्यों ने लागू किया लेकिन पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने इसे मानने से इनकार कर दिया और इसकी जगह राज्य सरकार की योजना को चलाया।