AYUSHMAN BHARAT PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA: केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत लोगों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा दी गई है। इस योजना का लाभ कई लोग उठा रहे हैं। सरकार की यह स्कीम गरीबों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।

योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को साल में 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की गारंटी दी गई है। इस स्कीम के तहत लोगों को ई-कार्ड की सुविधा दी गई है। इस योजना का लाभ उन लोगों को सबसे ज्यादा है जो आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में एडमिट होते हैं लेकिन जेब में पैसे न होने के चलते ईलाज पूरा नहीं कर पाते।

इस स्कीम के तहत आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं। अब सवाल यह है कि कौन-कौन लोग इस योजना के लाभार्थी हैं और किन्हें इसका फायदा मिल सकता है। इसका पता हम अपने मोबाइल नंबर से घर बैठे ही लगा सकते हैं इसके लिए आप को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं कैसे:-

1. सबसे पहले आपको Mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा।

2. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

3. इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

4. Geerate OTP पर क्लिक करना होगा।

5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपके पास Select State का विकल्प होगा।

6. इसे स्क्रोलडाउन करके आपको अपना राज्य चुनना होगा।

7. कैटिगरी चुनें जिसके आधार पर आप अपना स्टेटस जानना चाहते हैं।

8. इन जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको पता चल जाएगा की आप इस स्कीम के लाभार्थी हैं या नहीं।