Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के जरिए असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को पेंशन मुहैया करवाई जाती है। अटल पेंशन से जुड़ने वाले लाभार्थियों को 60 साल की उम्र का पड़ाव पार कर लेने के बाद हर महीने पेंशन दी जाती है। 2015 में शुरू की गई इस योजना में 18-40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है। प्रीमियम के आधार पर पेंशन की रमक तय होती है।

स्कीम में आवेदनकर्ता के 60 साल के होने के बाद 1,000 से लेकर 5,000 रुपये के बीच पेंशन मिलती है। इसमें अगर आप हर महीने 269 रुपये भरते हैं तो रिटायरमेंट के बाद हर महीने पांच हजार पेंशन की व्यवस्था हो जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति का किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना चाहिए। योजना के तहत करीब 2.28 करोड़ अंशधारक जुड़ चुके हैं। खास बात यह है कि इसमें आप जो भी निवेश करेंगे उस पर आपको आयकर छूट मिलेगी।

संगठित क्षेत्र के कर्मचारी पीएफ आदि के जरिए भविष्य के लिए कुछ रकम जमा कर लेते हैं, लेकिन असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी चुनौती है। ऐसे में रिटायरमेंट की उम्र के बाद उनकी जिंदगी कठिन हो जाती है। गरीब और मजदूर तबके के लोगों को ऐसे संकट से बचाने के लिए सरकार की यह योजना फायदेमंद मानी जाती है।

नियमों के मुताबिक ऐसे लोग जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं वे इस योजना में शामिल नहीं हो सकते। केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलता। वहीं पहले से ही ईपीएफ और ईपीएस जैसी योजना का लाभ ले रहे लोग भी इसमें शामिल नहीं किए जाते।