Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’ में दी जा रही ऑटो डेबिट से छूट की मियाद 30 जून को खत्म हो रही है। यानी की 1 जुलाई से इस स्कीम से जुड़े लोगों के खातों से प्रीमियम की रकम ऑटो डेबिट कर ली जाएंगी। सब्सक्राइबर्स कोरोना के चलते 30 जून तक यह छूट दी गई है ताकि आर्थिक मोर्चे पर परेशानी न हो। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ई-मेल के जरिए सब्सक्राइबर्स की इसकी जानकारी दे रही है।
ई-मेल में कहा गया है कि बैंकों से 11 अप्रैल को कहा गया था कि वे सब्सक्राइबर्स के खातों से 30 जून तक ऑटो डेबिट फीचर को हटा लें लेकिन अब इसकी मियाद खत्म हो रही है। ऐसे में ग्राहकों के खातों से 1 जुलाई से पहले की व्यवस्था के तहत पैसे डेबिट कर लिए जाएंगे।
इस फैसले से करोड़ों लोगों पर असर होगा क्योंकि इस योजना से जुड़े लोग निचले तबते के हैं और कोरोना संकट की इस विपरीत घड़ी में वे आर्थिक मोर्चे पर परेशानी झेल रहे हैं। वासत्व में अटल पेंशन योजना खासतौर से कमजोर आयवर्ग वालों को ध्सान में रखकर उनके बेहतर भविष्य के लिए शुरू किया गई है।
योजना के तहत मामूली प्रीमियम के भुगतान पर पेंशन की व्यवस्था की गई है। 2015 में शुरू की गई यह योजना एक समाजिक सुरक्षा योजना है। योजना 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन मुहैया कराने के लिए है। इस पॉलिसी की खासियत इसका कम प्रीमियम रेट है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग अक्सर पेंशन को लेकर चिंतित रहते हैं। 60 साल की उम्रे के बाद कैसे उनका गुजारा होगा। ऐसे में इस योजना में निवेश कर लोग खुद को भविष्य के लिए आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने में जुटे हैं।