Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana, Unemployment Allowance, ESIC: कोरोना संकट के चलते कई नौकरीपेशा लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। कई कर्मचारियों को सैलरी कट की मार झेलनी पड़ रही है। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को 50 फीसदी तक कम वेतन दे रही है। वहीं कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को निकाला तो नहीं लेकिन उन्हें अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया है।
ऐसे में कुछ नौकरीपेशा लोग जो कि बेरोजगार हो गए हैं उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जा रही है। मोदी सरकार अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बेरोजगार कर्मचारियों को बेरोजगारी भत्ता दे रही है।
इस फैसले से करीब 40 लाख कामगारों को फायदा हो सकता है। श्रम मंत्रालय के मुताबिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सदस्य कर्मचारियों (औद्योगिक कामगार) को जो कि कोरोना के चलते बेरोजगार हो गए हैं उन्हें आधा वेतन (करीब 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ता) देने के फैसले को अधिसूचित कर दिया है।
ऐसे करें अप्लाई: बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) की बेवसाइट पर जाकर अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी ईएसआईसी ब्रांच में जमा करना होगा।
बीते दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने जानकारी दी थी कि ईएसआईसी बेरोजगारी लाभ के दावे का 15 दिनों के भीतर निपटान करेगा। तीन महीने के लिए औसत सैलरी का 50 फीसदी क्लेम मिलेगा। इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक के लिये बेरोजगारी लाभ के तहत भुगतान को दोगुना कर दिया है।