अगर आप किराये के मकान में रहते हैं और क्रेडिट कार्ड धारक भी हैं तो आपके लिए फायदे की खबर है। वित्त गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने वाली लंदन की कंपनी रेड जिराफ अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘रेंटपे’ के जरिये क्रेडिट कार्ड से मकान का किराया चुकाने की सेवा दी रही है। कंपनी ने इसके लिए कई बैंकों से हाथ मिलाए हैं। इनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक आदि शामिल हैं। अगर आपके पास इनमें से किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्डं है तो आपको फायदा मिल सकता है। इसके लिए करना यह है कि कंपनी की वेबसाइट http://www.redgirraffe.com पर जाना है और किराये के मकान और रेंट एग्रीमेंट से जुड़ी जरूरी जानकारियां भरकर रेड जिराफ प्रॉपर्टी आईडी बनानी है। इसके बाद किरायेदार को उसी फॉर्म में मकान मालिक की बैंक खाते की जानकारी भरनी होगी। एक बार फॉर्म के जमा हो जाने पर आपकी ई-मेल आईडी पर एक मेल आएगा।
पहली बार किए जाने वाले इस पंजीकरण के साथ ही आपका महीने का किराया अपने आप पूर्व निर्धारित तारीख पर कट जाएगा। क्रेडिट कार्ड से मकान का किराया भरने पर भी आपको कई फायदे मिलते हैं जैसे कि 40 से 60 दिनों तक ग्राहक के सेविंग अकाउंट में क्रेडिट रेंट बना रहता है और ग्राहक को रिटर्न्स अमाउंट मिल जाता है। दरअसल बैंक प्रोडक्ट्स, गिफ्ट वाउचर्स, ई-वाउचर्स और एयर माइल्स के रूप में हर लेनदेन के बाद ग्राहक को रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिल जाते हैं। एसबीआई के सीईओ विजय जसूजा कहते हैं कि ग्राहक अपने कार्ड के आउटस्टेंडिंग पैसे को चुकाने के लिए भी इन रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का इस्तेमाल कर सकता है। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक का सिबिल स्कोर भी अच्छा बनता है।
इस मामले में लेनदेन की फीस 0.39 फीसदी है, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के लिए हर लेनदेन पर कम से कम 39 रुपये लगेंगे। इस पर सर्विस टैक्स लगाया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर मकान का किराया 10,000 रुपये हैं तो किरायेदार को महज 39 रुपये लेनदेन फीस के तौर पर देने पड़ेंगे। 39 रुपये पर 14 फीसदी सर्विस टैक्स लगेगा यानी 39 रु. का 14 फीसदी हो गया 5.46 रुपये, इस प्रकार कुल भुगतान 10,044.46 रुपये बैठेगा।