यदि आप ट्रेनों की आवाजाही के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी के अकाउंट पर निर्भर रहने की कोई जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी ने अपनी बेवसाइट https://irctc.co.in पर नए फीचर की शुरुआत की है। ऐसे में यदि आपका आईआरसीटीसी अकाउंट है और आप अपना लॉगइन आईडी का पासवर्ड भूल गए तो भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
आईआरसीटी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी दी है। इसके जरिये आप रूट की ट्रेन के साथ किराया, ट्रेन का समय आदि भी जान सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ट्रेन के निर्धारित स्टेशन से प्रस्थान और आगमन समय के साथ ही रिजर्वेशन का स्टेटस, सीट की उपलब्धतता, सीट के कन्फर्म होने की संभावना के बारे में पता कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आप ट्रेन की जानकारी हासिल करने के साथ ही अगले छह दिन के रिजर्वेशन का स्टेटस का भी पता लगा सकते हैं।
With #IRCTC, you can now enjoy the benefit of enquiring about train schedules without having to log-in on the website. This new feature allow users to enquire about incoming or outbound trains without any hassles. To know more, visit https://t.co/e14vjdPrzt#irctcair #flights pic.twitter.com/0kz5Ba4yIA
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 28, 2019
इसके लिए आपको किसी भी तरह के लॉनइन आईडी या पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा यदि आपने वेटिंग या आरएससी का टिकट बुक किया है तो आप पीएनआर का स्टेटस भी जान सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आप फ्लाइट्स, ठहरने के स्थान, ई-कैटरिंग, हॉलिडे पैकेज, टूरिस्ट ट्रेन, हिल रेलवे, चार्टर ट्रेन के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ‘डिजिटल इंडिया, डिजिटल रेलवे’ पहल के तहत वेबसाइट पर रेल दृष्टि नाम से सुविधा भी शुरू की है।
इसके तहत आप सिंगल विडो पर रेलवे से जुड़ी तमाम सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। रेल दृष्टि के लोगो पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक साथ छह सुविधाओं के लोगो दिखाई देंगे। इसमें आप पीएनआर इन्क्वायरी, शिकायत की जानकारी, टेंडर इन्क्वायरी, ओडीसी इन्क्वायरी, श्रमिक इन्क्वायरी और एफएनआर इन्क्वायरी भी कर सकते हैं। इसके नीचे आपको देश में रेलवे के प्रमुख स्टेशनों के बारे विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध है।
