एयरटेल ने एसडी और एचडी सेटटॉप बॉक्स के दाम में कटौती की है। कंपनी ने अपने ‘एयरटेल डिजीटल टीवी’ सेटटॉप बॉक्स की कीमत में 1,100 रुपए तो वहीं एचडी सेटटॉप बॉक्स की कीमत में 1,300 रुपए की कटौती की है। कंपनी का यह फैसला हाल ही में टाटा स्काई के भारत में सेटटॉप बॉक्स के दाम में कटौती के बाद आया है।
कंपनी इससे पहले एचडी सेटटॉप बॉक्स 1,800 रुपए तो वहीं एसडी सेटटॉप बॉक्स को 1,600 रुपए में बेच रही थी। इस प्राइस कट की टाटा स्काई से तुलना करें तो दोनों ही कंपनियों ने लगभग बराबर की कटौती की है। टाटा स्काई ने एसडी सेटटॉप बॉक्स की कीमत में 1,399 रुपए तो वहीं एचडी सेटटॉप बॉक्स की कीमत में 1,499 रुपए की कटौती की थी।
हालांकि कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि सब्सक्राइबर्स को इंस्टालेशन अमाउंट और हैंडलिंग चार्ज भी देना होगा या नहीं। सेटटॉप बॉक्स के दामों में कटौती के अलावा कंपनी ने एंड्रायड पॉवर्ड स्ट्रीमिंग स्टिक और बॉक्स भी लॉन्च किया है। एंड्रायड बेस्ड ये डिवाइज एक साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी मे तब्दील कर सकती हैं। ये डिवाइस एक इंटरफेस का निर्माण कर टीवी को इंटरनेट से जोड़ती है।
एयरटेल का एक्सट्रीम स्टिक और एक्सट्रीम बॉक्स 4के की कीमत 3,999 रुपए है। एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स 4के हाइब्रिड बॉक्स एंड्रायड 9.0 पर आधारित है जो कि यूजर्स को सेटेलाइट टीवी और ओटीटी कंटेंट की सुविधा देता है। वहीं एक्सट्रीम स्टिक एंड्रायड 8.0 पर आधारित है और इसपर भी यूजर्स को ओटीटी की सुविधा मिलती है।
साफ है कि स्मार्टफोन और टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब प्राइस वॉर अब डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) और केबल ऑफरेटर्स तक भी पहुंच गया है। डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए अपने उत्पादों के दाम में कटौती कर रहे हैं।
