Jio, BSNL, Airtel, Vodafone, Idea Diwali Offer 2018: आगामी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए टेलीकॉम ऑपरेटर्स कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को कई स्पेशल ऑफर देने का फैसला किया है। इन ऑफर्स के तहत यूजर्स को कई डाटा बेनेफिट, अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री मैसेज की सुविधा मिलेगी। सरकारी टेलीफोन ऑपरेटर बीएसएनएल ने हाल ही में अपने एक प्लान का ऐलान किया है, जिसकी वैलेडिटी 10 दिन होगी और दिवाली तक यह ऑफर वैलिड रहेगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो ने 365 दिनों की वैलेडिटी वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। ऐसे ही कुछ शानदार ऑफर्स की जानकारी नीचे दी गई है।

BSNL: बीएसएनएल ने नवरात्रि के दौरान 78 रुपए का एक प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह प्लान दिवाली तक वैलिड रहेगा। इस प्लान के द्वारा बीएसएनएल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग बेनेफिट दे रहा है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को FUP स्पीड के तहत ये सुविधा दे रहा है। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को एसएमएस बेनेफिट नहीं मिलेगा। इस प्लान की वैलेडिटी 10 दिन की है।

रिलायंस जियोः रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दिवाली ऑफर लॉन्च किया है। यह ऑफर 18 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 1699 रुपए में 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज हर दिन की सुविधा पूरे 365 दिनों के लिए दे रहा है। खास बात ये है कि इस प्लान पर FUP लिमिट लागू नहीं होगी। इसका मतलब है कि रिलायंस जियो 1699 रुपए में अपने यूजर्स को कुल 547 जीबी डाटा 64 KBPS की स्पीड से देगा। इसके साथ ही यूजर्स इस प्लान के तहत 100% कैशबैक कूपन भी MyJio अकाउंट में मिलेगा।

वोडाफोन और एयरटेल के प्लानः वोडाफोन ने हाल ही में 597 रुपए का प्लान निकाला है। जिसके तहत यूजर्स को 10 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और 100 मैसेज हर दिन की सुविधा मिलेगी। हालांकि इस प्लान में यूजर्स की कॉलिंग लिमिट 250 मिनट प्रति दिन या फिर 1000 मिनट प्रति सप्ताह ही रहेगी। वोडाफोन के इस प्लान की वैलेडिटी वोडाफोन फीचर फोन पर 168 दिनों की है। वहीं सामान्य फोन पर इस प्लान की वैलेडिटी 112 दिन की होगी।

एयरटेल की बात करें तो एयरटेल ने भी 597 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलेडिटी 114 दिनों की होगी, जिसमें FUP बेनेफिट के साथ 10 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही एयरटेल ने अपना 219 रुपए का प्लान भी फिर से पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज प्रतिदिन की सुविधा 28 दिनों तक मिलेगी।