एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को 1.4 जीबी डाटा 75 दिनों तक दिया जा रहा है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, नया प्रीपेड रिचार्ज जिसकी कीमत 419 रुपये है, टेलिकॉम सर्किल में उपलब्ध है। यह कंपनी द्वारा पेश किया गया छठा ऐसा प्लान है जिसके तहत 4जी, 3जी और 2जी नेटवर्क पर 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। एयरटेल के 419 रुपये के प्लान के तहत प्रीपेड उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिल रही है। प्लान की समय सीमा समाप्त होने तक यूजर्स को 105 जीबी डाटा मिलेगा।

यह नया प्लान एयरटेल के 399 रुपये और 448 रुपये के प्रीपेड प्लान के बीच पेश किया गया है, जो 1.4 जीबी डाटा लाभ प्रतिदिन यूसर्ज को दे रहा है। प्लान की वैधता भी 399 रुपये और 448 रुपये के समान ही है। 399 रुपये के प्लान की वैधता जहां 70 दिनों की है, वहीं, 448 रुपये के प्लान की वैधता 82 दिनों की है। टेलिकॉम टॉक ने यह भी रिपोर्ट किया है कि कुछ यूजर्स को 399 रुपये वाला प्लान ज्यादा दिनों की समय वैधता के साथ मिल रहा है। सामान्य तौर पर इस प्लान में 70 दिनों की वैधता रहती है, जो 84 दिनों तक मिल रही है।

वहीं, कई अन्य प्लान भी ऐसे हैं, जिसमें 1.4 जीबी डाटा यूजर्स को प्रतिदिन दिया जा रहा है। इनमें 199 रुपये और 219 रुपये का प्लान शामिल है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। वहीं, 509 रुपये के प्लान में भी 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। 199 रुपये और 219 रुपये के प्लान के अंतर की बात करें तो फर्क सिर्फ हैल्लो ट्यून सब्सक्रिप्शन का है। बता दें कि वोडाफोन ने हाल में ही प्रीपेड पैक्स की एक नई सीरीज की घोषणा की है, जिसके तहत प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। इन प्लान्स की कीमत 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये है। इनकी वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 90 दिन है।