आज के समय में डिजिटल मीडिया मनोरंजन की दुनिया में काफी तेजी से अपने पैर पसा रहा है। यही वजह है कि दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Airtel ने भी डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है। एयरटेल ने सोमवार को अपने वेब वर्जन Airtel TV के डेस्कटॉप वर्जन को लॉन्च कर दिया है। अभी तक सिर्फ एयरटेल टीवी की एप सेवा ही उपलब्ध थी। लेकिन अब एयरटेल ने Airtel TV का डेस्कटॉप वर्जन भी सोमवार को लॉन्च कर दिया। एयरटेल टीवी पर दर्शक बॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय फिल्में, प्रीमियम कंटेट आदि का आनंद ले सकते हैं। Airtel TV डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग मशहूर डिजिटल प्लेटफॉर्म HOOQ द्वारा संचालित होगा। HOOK एक डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाता कंपनी है। यह सोनी पिक्चर, वार्नर ब्रॉदर्स और Singtel कंपनी का एक ज्वाइंट वेंचर है। एयरटेल ने एयरटेल टीवी का डेस्कटॉप/वेब वर्जन अभी कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। कंपनी के Early Access Programme के तहत ही अभी एयरटेल टीवी की सेवा का फायदा उठाया जा सकता है।

जिन लोगों को एयरटेल की यह सेवा पाने के लिए निमंत्रण मिला है, वह कंपनी की नई वेबसाइट http://www.airtelxstream.in पर लॉग इन कर डेस्कटॉप पर Airtel TV की सेवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। वेबसाइट पर लाइव टीवी का विकल्प भी दिया गया है, लेकिन अभी यह काम नहीं कर रहा है। Airtel Tv Web Version का इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता के पास एयरटेल का प्रीपेड या पोस्टपेड नंबर होना जरुरी है। यदि आपके पास एयरटेल का नंबर नहीं है तो फिर आप एयरटेल टीवी का आनंद नहीं ले पाएंगे।

बीते दिनों Jio TV एप द्वारा अपने उपभोक्ताओं को वेब पर Live TV की सुविधा दी गई थी। लेकिन टीवी चैनल मालिकों ने इस पर आपत्ति जतायी और इसे प्रसारण अधिकार का उल्लंघन बताया। जिसके बाद यह सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि यही वजह है कि एयरटेल ने लाइव टीवी की सुविधा नहीं दी है। बता दें कि भारत में डिजिटल मीडिया के बढ़ते दायरे के चलते कई देशी-विदेशी कंपनियां इस क्षेत्र में उतर चुकी हैं। जिनमें Netflix, Hotstar, Amazon Prime आदि प्रमुख हैं।