Airtel इस वक्त मुफ्त में Netflix की सौगात दे रहा है। कंपनी ने अगस्त में इस बाबत ऐलान किया था कि वह चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर यूजर्स को मुफ्त में नेटफ्लिक्स की सुविधा मुहैया कराएगा। हालांकि, कंपनी ने उन प्लान्स के दाम का खुलासा नहीं किया था। पर Airtel का यह ऑफर पोस्टपेड यूजर्स के लिए चालू हो गया है, जबकि कंपनी का ब्रॉडबैंड प्रयोग करने वालों को इसका लाभ मिलेगा या नहीं, इस पर स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
प्रमोश्नल स्कीम के तहत है ऑफर: Airtel यूजर्स मुफ्त में नेटफ्लिक्स का फायदा माय एयरटेल (MyAirtel) ऐप के जरिए उठा पाएंगे। बता दें कि कंपनी ने इससे कुछ महीने पहले यूजर्स को प्रमोश्नल स्कीम्स के तहत अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार सरीखी सुविधाओं की फ्री एक्सेस दी थी। यही नहीं, यूजर्स को इन सुविधाओं के अलावा मुफ्त में एयरटेल टीवी भी चलाने को मिलता था।
इन प्लान्स के अंतर्गत है ऑफरः नेटफ्लिक्स की मुफ्त एक्सेस Airtel के चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स पर मिलेगी, जिसमें 499 रुपए और उससे अधिक के पैक शामिल हैं। यानी कंपनी का 499, 649, 799, 1,199, 1,599, 1,999 और 2,999 रुपए वाले प्लान्स पर इस वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा का निःशुल्क फायदा मिलेगा। यूजर्स को इस ऑफर में तीन महीने के लिए बेस रेट वाला (500 रुपए का) नेटफ्लिक्स प्लान मिलेगा, जिसमें उपलब्ध फिल्में, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज एक स्क्रीन पर एसडी क्वालिटी में देखी जा सकती हैं।
जान लीजिए पूरी प्रक्रिया: कंपनी के इस नए ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले MyAirtel ऐप खोलें। आगे Airtel Thanks बैनर पर टैप करें। यहां आपको फ्रीबीज की सूची में 1,500 रुपए के नेटफ्लिक्स गिफ्ट्स मिलेंगे। इन्हें पाने के लिए आपको Claim बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। फिर नेटफ्लिक्स पर नया अकाउंट बनाना या लॉग इन करना होगा। अगर आप पहले से इस स्ट्रीमिंग सेवा पर हैं, तो अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड से आगे बढ़ें। अन्यथा नया अकाउंट बना लें। अब आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट में 1500 रुपए क्रेडिट कर दिए जाएंगे। यह रकम अगले तीन महीने के चार्ज के रूप में आपसे ली जाएगी।
पेमेंट को लेकर न हों भ्रमितः ध्यान रखें कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको न तो क्रेडिट कार्ड देना पड़ेगा और न ही कोई अन्य पेमेंट से जुड़ी जानकारी। चूंकि यह सुविधा ऑफर के अंतर्गत बिल्कुल मुफ्त है, लिहाजा पेमेंट को लेकर भ्रमित न हों। हालांकि, इस ऑफर में आप एक ही स्क्रीन पर कंटेंट देख पाएंगे, जो कि स्टैंडर्ड डेफिनेशन फॉर्मेट में होगा।