भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में जारी प्रतिस्पर्धा का फायदा भारतीय उपभोक्ताओं को खूब मिल रहा है। सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा ही कारण है कि कंपनियां उपभोक्ताओं के लिए रोज नए रिचार्ज प्लान लेकर आ रहीं हैं। इसी तरह अब एक बार फिर एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 181 रुपए का है और इसकी वैलेडिटी 14 दिन की है। इस प्लान की खास बात ये है कि इस प्लान में उपभोक्ताओं को इंटरनेट की सुविधा खूब मिलेगी। बता दें कि इस प्लान में एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को कुल 42 जीबी डाटा दे रही है। इसका मतलब ये है कि उपभोक्ता को हर दिन 3 जीबी डाटा मिलेगा।

इसके साथ ही एयरटेल अपने इस ऑफर के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग जिसमें एसटीडी, नेशनल रोमिंग कॉल्स और प्रतिदिन 100 मैसेज भी शामिल हैं। हालांकि यह प्लान अभी सिर्फ उत्तरी भारत के कुछ गिने-चुने इलाकों में ही उपलब्ध कराया गया है। हाल ही में  हाल ही में एयरटेल ने 168 रुपए का भी एक प्लान पेश किया था। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को कंपनी ने 2G/3G/4G की स्पीड वाला 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मैसेज की सुविधा दी है। भारती एयरटेल ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए कई नेटवर्क रोल-आउट प्लान्स का ऐलान किया है।

एयरटेल ने इसके लिए बाकायदा प्रोजेक्ट LEAP की शुरुआत की है। इस प्लान के तहत एयरटेल साल 2019 में करीब 17,313 नई मोबाइल साइट बनाने और करीब 6650 किलोमीटर तक ऑप्टिक फाइबर बिछाने की योजना बना रही है। एयरटेल के प्रोजेक्ट लीप के बाद कंपनी की इंटरनेट स्पीड और वॉइस कैपेसिटी में उल्लेखनीय तेजी आएगी। माना जा रहा है कि नए प्रोजेक्ट के बाद एयरटेल के नेटवर्क में 40 प्रतिशत की तेजी आएगी।