टेलीकॉम इंडस्ट्री में इन दिनों प्राइस वॉर चली हुई है। इस प्राइस वॉर के तहत रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां अपने सब्सक्राईबर्स को अपने साथ जोड़े रखने और नए सब्सक्राईबर्स को जोड़ने के लिए सस्ती दरों पर रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रही हैं। हालांकि इससे उपभोक्ताओं को जमकर फायदा हो रहा है और उन्हें सस्ती दरों पर आकर्षक प्लान मिल रहे हैं। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी हाल ही में अपने दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जो कि 129 और 249 रुपए में उपलब्ध हैं। खास बात ये है कि 249 के प्लान के साथ उपभोक्ताओं को 4 लाख रुपए तक का जीवन बीमा भी मिल रहा है।
यह जीवन बीमा एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस या फिर भारती एक्सा का होगा। जीवन बीमा की यह सुविधा एयरटेल वेबसाइट, एयरटेल एप के साथ ही किसी भी थर्ड पार्टी से प्लान रिचार्ज कराने पर मिलेगी। रिचार्ज कराने पर उपभोक्ता को एक एसएमएस मिलेगा, जिसमें उपभोक्ता अपनी केवाईसी डिटेल्स मुहैया कराएंगे। इसके बाद यूजर्स जीवन बीमा से संबंधी डिटेल्स एयरटेल एप पर देख सकते हैं। एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान्स में भी कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी ने 399, 649, 1199, 2999 रुपए वाले प्लान बंद कर दिए हैं, वहीं 499, 749, 999 और 1599 रुपए वाले प्लान्स में कई फायदे बढ़ा दिए हैं।
प्लान की बात करें तो उपभोक्ताओं को 249 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग वॉइस कॉल्स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 2 जीबी 3जी/4जी डाटा हर दिन मिलेगा। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके साथ ही एयरटेल टीवी प्रीमियम और विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान के साथ कंपनी नोर्टन मोबाइल सिक्योरिटी का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। 129 रुपए के प्लान में कंपनी 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 2 जीबी डाटा और 100 मैसेज की सुविधा दे रही है।