Airtel अब अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त Netflix और Airtel Xstream ऐप का मुफ्त सबस्क्रिप्शन दे रहा है। दरअसल एयरटेल यह ऑफर Airtel Internet TV बॉक्स खरीदने पर दे रहा है। ग्राहकों को एक महीने का 500 रुपए का Netflix का सबस्क्रिप्शन मुफ्त मिलेगा इसके अलावा Airtel Xstream ऐप का सबस्क्रिप्शन भी एक साल के लिए मुफ्त मिलेगा।
एयरटेल इंटरनेट टीवी सेट अप बॉक्स HD DTH और OTT ऐप सर्विस एक ही जगह मुहैया कराता है। यूजर इसके जरिए Netflix, Amazon Prime, Zee5, Hotstar, SonyLiV और अन्य ओटीटी सर्विसेस इंटरनेट के जरिए ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑफर सिर्फ नए एयरटेल इंटरनेट टीवी कनेक्शन पर ही उपलब्ध है। यह डिवाइस 2,269 रुपए से शुरू है।
एयरटेल डिजिटल टीवी का एक ऑफर 3499 रुपए का है। अगर ग्राहक इसे चुनेगा, तब उसे एयरटेल टीवी बॉक्स, 699 रुपए की कीमत वाला मेगा एचडी डीटीएच पैक, 12 महीनों के लिए मुफ्त एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप सबस्क्रिप्शन, एयरटेल से फ्री टीवी गेम्स और एक महीने के लिए 500 रुपए वाला नेटफ्लिक्स का ट्रायल ऑफर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
बता दें कि एयरटेल इंटरनेट टीवी को अगस्त 2017 में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इसकी कीमत 4,999 रुपये थी। अपने प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो के Jio Fiber के कमर्शियल लॉन्च की योजना के बाद नई कीमतें लेकर मार्केट में आया। जियोफाइबर सेवाएं 5 सितंबर से शुरू होने वाली हैं। रिलायंस जियो ने भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं में जियो फॉरएवर प्लान, जियो वेलकम ऑफर, एआर और वीआर-पावर्ड फीचर्स और कई चीजें शामिल हैं।

