Airtel Digital TV: डीटीएच प्रोवाइडर इन दिनों ग्राहकों को तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स दे रहे हैं। इसी कड़ी में एयरटेल डिजिटल टीवी एलजी का नया टेलिवीजन खरीदने वाले ग्राहकों को 6 महीने की मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है। ये ऑफर उन कस्टमर्स के लिए मान्य है जिन्होंने एलजी कंपनी का टीवी लिया हो या लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।

इस फ्री सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को और भी कई फायदे दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों को वैल्यू लाइट (साउथ) एचडी पैक के साथ दबंग स्पोर्ट्स पैक दिया जाएगा। इसके जरिए स्पोर्ट्स देखने वाले ग्राहक 6 महीने तक अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स चैनल का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

बता दें कि इस पैक की कीमत एयरटेल डिजिटल टीवी के साथ 3,499 रुपए है जिसे कंपनी अपने नए ऑफर के साथ 2,500 रुपए में मुहैया करवा रही है। यानि की यह पैक कस्टमर को 1499 रुपए सस्ता पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल इस ऑफर में टेलिवीजन से जुड़ी अक्सेसरीज भी उपलब्ध करवाएगा।

बता दें कि यह ऑफर एलजी के 2017 से 2019 के बीच खरीदे गए सेट्स पर ही अप्लाई होगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने एयरटेल के डीटीएच नंबर 8130481306 पर कॉल करने के लिए कहा है। इस पर कॉल करके ग्राहक अपने टेलिवीजन सेट का सीरियल नंबर बताकर और वेरिफिकेशन और केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवाएं। इसके बाद कंपनी का एग्जिक्यूटिव आपके घर पर आकर इक्विपमेंट इंस्टॉल कर देगा।